शाहजहांपुर न्यूज़: ऑटो चालक ने युवती से की छेड़छाड़, युवती ऑटो से कूदी, किसी के घर मे घुसकर बचाई जान।  

Aug 19, 2024 - 14:09
 0  104
शाहजहांपुर न्यूज़: ऑटो चालक ने युवती से की छेड़छाड़, युवती ऑटो से कूदी, किसी के घर मे घुसकर बचाई जान।  

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री  

शाहजहांपुर। एक ऑटो चालक ने  दवाई लेकर घर जाने के लिए ऑटो पर बैठी युवती को नेशनल हाइवे किनारे सूनसान स्थान पर ले गया। और जबरन उसे अर्धनग्न कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा। युवती ने चलते ऑटो से कूदकर अपनी इज्ज़त बचाई। वही ऑटो चालक युवती का मोबाईल भी साथ ले गया। पीडिता की माँ ने थाना रोज़ा में अज्ञात ऑटो ड्राइवर व शक के आधार पर अनस, विट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूज़: छापेमारी कर 20 खाद्य पदार्थ के नमूने भरे गए।

शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 17 अगस्त को उसकी बेटी अंटा रोड स्थित हॉस्पिटल में दवाई लेने गयी थी। वापस घर लौटने के लिए उसकी बेटी ने ऑटो किया लेकिन ऑटो ड्राइवर उसे नेशनल हाइवे किनारे किसी सूनसान स्थान पर ले गया और ऑटो में ही उसे अर्धनग्न किया। जब वह सफल नही हुआ तो उसने उसकी बेटी के साथ मारपीट की और ऑटो भगा दिया, युवती ने ऑटो से कूदकर किसी अज्ञात घर मे घुसकर जान बचाई। उसी घर मे किसी महिला के फोन से युवती ने अपने घर फोन कर पूरी बात बतायी, पुलिस ने मामले में अज्ञात ऑटो चालक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।