हरदोई न्यूज़: काल बनकर आई बस- चारपाई पर बैठे थे छह लोग, सभी को रौंद डाला। 

Jul 10, 2024 - 12:36
 0  184
हरदोई न्यूज़: काल बनकर आई बस- चारपाई पर बैठे थे छह लोग, सभी को रौंद डाला। 

हरदोई। घटना के बाद प्राइवेट बस के चालक का कोई सुराग नहीं लगा। दुर्घटनाग्रस्त बस उन्नाव जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी निवासी की है। 31 जुलाई 2024 तक का बस का टैक्स जमा है और इसकी फिटनेस 2025 तक के लिए है।

हरदोई जिले में बिल्हौर कटरा मार्ग पर माधौगंज क्षेत्र में स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे चारपाई पर बैठे एक ही परिवार के छह लोगों को रौंद दिया। बुआ भतीजी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बस में सवार होमगार्ड समेत चार लोग भी घायल हुए हैं।

इनमें से तीन का उपचार माधौगंज सीएचसी में चल रहा है।घटना की जानकारी पर डीएम, एसपी और सीएमओ भी मौके पर पहुंचे। माधौगंज थाना क्षेत्र के शेखवापुर पश्चिम निवासी रहमत अली का पक्का मकान गांव के अंदर है। गांव के बाहर बिल्हौर कटरा मार्ग के किनारे मवेशियों को रखने के लिए गोड़ा (घेर) बना है।

इसे भी पढ़ें:- क्षत्रिय यदुवंश : अखण्ड आर्याव्रत का प्रतीक।

मंगलवार सुबह 11.30 बजे गोड़ा के बाहर चारपाई डालकर रहमत अली की पुत्री बांसा निवासी आयशा (45) और उसका पुत्र अमानत (दो वर्ष), रहमत की सास हेवली निवासी हसाना (75), टड़ियावां थाना क्षेत्र के सड़िला गांव निवासी बहन नन्हक्की (55), रहमत की पुत्री मुस्कान (16) और हेवली निवासी सूफियान (25) बैठे थे।

परिजनों को रौंदते हुए गोंडे की दीवार से जाकर टकराई बस

इसी दौरान बिलग्राम की तरफ से सवारियां लेकर आ रही प्राइवेट बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे चारपाई पर बैठे रहमत के परिजनों को रौंदते हुए गोड़े की दीवार से जाकर टकराने के बाद रुक गई। घटना में आयशा, उसकी बुआ नन्हक्की, नानी हसाना और सूफियान की मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल हो गए ये लोग

वहीं,  मुस्कान और अमानत घायल हो गए। बस सवार सांडी थाना क्षेत्र के सखेड़ा निवासी होमगार्ड मान सिंह (25), माधौगंज थाना क्षेत्र के भूड़पुरवा चंदौली निवासी सुधा (45), माधौगंज के पटेलनगर पश्चिमी निवासी नगीना (52), किदवईनगर निवासी रंजना (30) घायल हो गईं।

हरसंभव स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया

इन सभी को सीएचसी माधौगंज में भर्ती कराया गया। मानसिंह को मामूली चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी केसी गोेस्वामी, सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार मौके पर पहुंचे। डीएम ने घायलों से हादसे के बारे में जानकारी लेने के साथ ही हरसंभव स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।

...तो मौत ही खींच लाई बेटी को पिता के घर

रहमत अली खेती करते हैं। उनकी पुत्री आयशा की ससुराल यूं तो बांसा गांव में है, लेकिन पिछले कई वर्ष से आयशा अपने परिवार के साथ दिल्ली के महिला पार्क नेवादा इलाके में गली नंबर दो में रहती थीं। मंगलवार सुबह पांच बजे वह दिल्ली से अपने परिजनों के साथ रोडवेज बस से बिलग्राम में उतरी थीं और फिर पिता के घर शेखवापुर पश्चिमी आ गईं।

उर्स में शामिल होने के लिए जाना था

रहमत के अन्य रिश्तेदार भी सोमवार रात ही शेखवापुर पश्चिमी में आए थे। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक यह सभी लोग एक उर्स में शामिल होने के लिए एकत्र हुए थे। मंगलवार शाम इन लोगों को उर्स में शामिल होने के लिए जाना था, लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया। हादसे की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना के बाद से चालक का नहीं लगा सुराग

घटना के बाद प्राइवेट बस के चालक का कोई सुराग नहीं लगा। दुर्घटनाग्रस्त बस उन्नाव जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी निवासी की है। 31 जुलाई 2024 तक का बस का टैक्स जमा है और इसकी फिटनेस 2025 तक के लिए है। बस का इंश्योरेंस भी एक दिसंबर 2024 तक के लिए मान्य है। घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने  परिवार जनों को ढांढस बंधाया, प्रशासन से बात कर दी चेतावनी कहा जांच कर दोषियों पर करो कठोर कार्यवाही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।