हरपालपुर की गलियों मे भरा पानी कीचड़ व गंदगी का लगा अंबार, जिम्मेदारों की नही पड़ी नजर।
हरदोई। कस्बा हरपालपुर के टावर वाली गली में बरसों से कीचड़ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। संबंधित लोगों ने इस गली पर ध्यान नहीं दिया ओर राहगीरों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। जानकारी के अनुसार कस्बा हरपालपुर के टावर वाली गली में कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
ऐसे मे डेंगू मलेरिया जैसे बुखार से परेशान ग्रामीण,ग्रामीणों का कहना है हमारे बच्चे आये दिन बीमार रहते है हमारी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं गंदगी के कारण बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है बहुत बार इसकी शिकायत कर चुके है। लेकिन अभी तक नही बनी है रोड व नाली
इनकी भी सुने-
ग्रामीण अरविंद ,सोनपाल सिंह, कमलेश कुमार, सूरज, राजेश कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया है कि बरसों से हमें इस गंदगी में रहना पड़ रहा है ओर इसी गंदगी के बीच से गुजर कर कस्बा हरपालपुर में पहुंचना पड़ता है।
इस गली को लेकर ब्लाक हरपालपुर के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया कई बार शिकायत करके अवगत भी कराया गया लेकिन गली तालाब सी बन गई मगर प्रशासन द्वारा इस गली पर ध्यान नहीं दिया गया हरपालपुर ब्लाक के जिम्मेदार वीडिओ हरपालपुर मौन है कोई भी जवाब देने में इंटरेस्ट नहीं समझ रहे।
What's Your Reaction?