Hardoi News: महिला सशक्तिकरण शिविर का पंचम दिवस का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न।
अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण शिविर के पंचम दिवस की कार्यशाला छोटेलाल पब्लिक स्कूल....
हरदोई। अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण शिविर के पंचम दिवस की कार्यशाला छोटेलाल पब्लिक स्कूल, मंगलीपुरवा में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित हुई। पंचम दिवस की गतिविधियों में महिलाओं को कौशल तथा आत्मरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
- मार्शल आर्ट्स में पैरों के साथ हाथो से पंचिंग की कला सिखाई गई, प्रशिक्षक शिवम सिंह ने बच्चों को आत्मरक्षा सिखाया ,जिसमें बताया गया अगर कोई पीछे से हमला करता है या थप्पड़ मारने की कोशिश करें तो अपनी आत्मरक्षा कैसे करें , जिससे आत्मरक्षा के प्रति महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा।
- टेलरिंग (सिलाई) में बच्चियों की फ्रॉक की सिलाई करना सिखाया गया ।
- मेहंदी प्रशिक्षण में मेहंदी की कोन बनाना सिखाया गया तथा थ्योरी पर प्रकाश डाला गया ।
- ब्यूटी पार्लर मैं मैनीक्योर और पेडीक्योर की विधि सिखाई गई ।
- नृत्य (डांस) वर्ग में सरल नृत्य स्टेप्स पर अभ्यास कराया गया जिससे प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
- ढोलक में ढोलक पर टांकी लगाना सिखाया गया ।
Also Read- Hardoi News: पत्नी से अवैध संबंधों में हुई थी मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या।
फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष ने बताया की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। आगामी दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली रूप में संचालित होगा।प्रशिक्षक के रूप में , राममूर्ति गुप्ता, शिवम सिंह ,अमर , संध्या श्रीवास्तव,नैंसी गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया।
What's Your Reaction?









