सम्भल न्यूज़: टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के गोदामों पर की छापेमारी।

उवैस दानिश,
सम्भल। डीएम के निर्देश पर सम्भल में नगर पालिका और प्रशासन की टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के गोदामों पर छापेमारी की है मौके से क्विंटलों पालिथिन प्लास्टिक गिलास एवं थर्मोकोल मिला है गोदाम मालिकों पर दो लाख का जुर्माना लगा है।
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर न्यूज़: अवैध कब्ज़ा- तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्रामीणो ने खोला मोर्चा।
सम्भल शहर इलाके में सरायतरीन में sdm की मौजूदगी में नगरपालिका की टीम ने गोदामों पर छापा मारा है। गोदामों में छिपा कर रखी गई क्विंटलों पालिथीन प्लास्टिक के गिलास बाउल एवं थर्मोकोल का सामान बरामद हुआ है। टीम ने सभी सामान जब्त कर लिया है वहीं गोदाम मालिकों पर दो लाख का जुर्माना लगाया है। छापे की कार्यवाही से प्रतिबंधिक पालिथिन का अवैध व्यापार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
What's Your Reaction?






