बिजनौर न्यूज़: अवैध कब्ज़ा- तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्रामीणो ने खोला मोर्चा।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ /बिजनौर
बिजनौर के गांव अगरी में दबंगों द्वारा कब्ज़ाई गई तालाब की भूमि को लेकर गांव के जागरूक लोगों ने तालाब को कब्जा मुक्त कराने के लिए माफियाओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने तालाब पर पहुंचकर हंगामा व प्रदर्शन किया और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से तालाब की इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
दरअसल सूबे में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद माफियाओं की शामत आ गई थी। लेकिन धरातल पर अभी भी कुछ माफिया अपने पैर पसार रहे हैं। सरकारी भूमि को कब्जाने से बाज नहीं आ रहे मामला बिजनौर के नूरपुर मार्ग स्थित गांव अगरी का है। जहां पर ग्रामीणों के अनुसार अभिलेखों में दर्ज 27 बिगाह का तालाब मौके पर मात्र 10 बीघा भी मौजूद नहीं है।
इसे भी पढ़ें:- अपनी सबसे बड़ी एक्शन फिल्म की तैयारी में जुटे सिद्धार्थ आनंद, जानिए क्या है सिद्धार्थ का अगला प्लान।
दबंगई का आलम यह है। कि गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा तालाब की भूमि पर लगातार निर्माण किया जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मामले में कार्यवाही न होने व तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए सभी ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। और तालाब पर पहुंच कर माफियाओ के खिलाफ प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की आस में अवैध रूप से कब्जाई गई तालाब की भूमि पर जल्द ही बुलडोजर चलवाने की उम्मीद लगाई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते लगातार माफिया सक्रिय हो रहे हैं। और तालाब की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। फिलहाल ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






