कानपुर न्यूज़: भूमाफियाओं से परेशान होकर पीड़ित ने न्याय के लिए खटखटाया प्रेस क्लब का दरवाजा। 

Jul 25, 2024 - 17:07
 0  6
कानपुर न्यूज़: भूमाफियाओं से परेशान होकर पीड़ित ने न्याय के लिए खटखटाया प्रेस क्लब का दरवाजा। 
अजय कुमार सिन्हा,अधिवक्ता
  • 85 वर्ष की वृद्ध महिला तकदीरन ने भूमाफियाओं से परेशान होकर कानपुर प्रेस क्लब में की वार्ता
  • योगी सरकार में भूमाफियाओं का आतंक जारी पीड़ित परिवार लगा रहा  न्याय की गुहार

कानपुर। योगी सरकार में भूमाफियाओं का आतंक रुकने का नहीं ले रहा नाम पीड़ित महिला दर दर  की ठोकरे खाने के बाद पहुंची कानपुर प्रेस क्लब जहां पर प्रेस वार्ता कर पीड़ित में न्याय की गुहार लगाई पीड़ित  ने बताया कि मुझको और मेरे नातियों को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है मेरी जमीन पीएसी लाइन चकेरी के अंतर्गत है जिसकी आराजी संख्या 1803 है  जिसको कुछ भूमाफिया कब्जा करना चाहते हैं।

जिनके नाम इस प्रकार हैं रोहित यादव पुत्र राज बहादुर यादव जो आजाद सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव है वह अपने मित्रों व गुर्गों के साथ आकर मेरी जमीन जिसकी आराजी संख्या 1803 में हो रहे कार्य को  रुकवा देते हैं जबकि उनकी जमीन 1805 में है और पैसों की अवैध रंगदारी मांग रहे हैं लगातार धमकियां दिलवा रहे है पीड़ित ने बताया कि रोहित यादव जो आजाद सहकारी समिति का सचिव है जो कि अवैध तरीकों से जमीन पर कब्जा करता रहता है।

इसे भी पढ़ें:-  कानपुर न्यूज़: नॉर्दन सेंट्रल रेलवे जीएम ने कानपुर के स्टेशनों के किया दौरा, अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकरण और विस्तार का काम जारी।

प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करके पीड़ित ने बताया कि जब मैं अपनी जमीन पर कोई भी कार्य करने जाती हूं तो रोहित यादव पुत्र राज बहादुर यादव के लोग आकर मेरे काम को रुकवा देते हैं और 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हैं पीड़ित परिवार बहुत ही डरा और सहमा सा है लगातार पीड़ित  परिवार  न्याय की गुहार शासन प्रशासन से लगा रहा है लेकिन मेरी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।