बलिया न्यूज़: उ0प्र0 राज्य अनु. जनजाति आयोग के गठन की मांग संवैधानिक- गोपाल खरवार
Report-S.Asif Hussain zaidi.
बलिया। केन्द्र भारत सरकार की भाॅति उत्तर प्रदेश में भी स्वतंत्र पृथक राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करने व राज्य एस.टी. आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य के पद पर अनु. जनजाति समुदाय के व्यक्ति को ही नियुक्त करने की मांग ताकि इनके साथ न्याय हो सके, उत्पीड़न पर रोक लगे और प्रदेश के जनजाति समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके!
गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने की मांग को क़ लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना 7 अगस्त 2024 को सातवे दिन भी बलिया सदर माॅडल तहसील पर जारी रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव गोपाल राम खरवार ने कहा कि प्रदेश भाजपा की योगी सरकार में केवल कागजी घोड़ा दौड़ाने का काम किया जा रहा है। आमजन केे किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। भ्रष्टाचार उत्पीड़न चरम पर है। तहसीलदार व लेखपालगण द्वारा शासन के शासनादेश व मुख्यमंत्री जी के भी आदेश/ निर्देश का घोर अवमानना की जा रही है!
भाजपा सरकार में जनजाति गोंड, खरवार का उत्पीड़न चरम पर है। गोंड, खरवार जाति प्रमाण-पत्र के लिए आनलाईन आवेदन करने पर आवेदन को लेखपाल व तहसीलदार द्वारा अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। मण्डलीय अधिकारी समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किाया गया है कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने में किसी को परेशान न किया जाय। गोंड जाति से सम्बन्धित जारी होने वाले प्रमाण पत्र को विशेष रूप से देखा जाय। इसके बावजूद भी गोंड, खरवार का जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी न होना मुख्यमंत्री जी की अक्षमता को ही प्रदर्शित करता है। जाति प्रमाण पत्र जारी न होने के कारण गोंड, खरवार छात्र नौजवानों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें:- बलिया न्यूज़: काकोरी की घटना की शताब्दी वर्ष।
गोपाल खरवार ने आगे कहा कि नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बलिया कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन कर जनजाति समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने की आवाज को बुलंद किया जाएगा! 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की सफलता हेतु गांव गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है! धरना में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव गोपाल जी खरवार, जिलाध्यक्ष समेर गोंड, दादा अलगू गोंड, सुरेश शाह, रामचंद्र गोंड, मैनेजर गोंड, हरिशंकर गोंड, चंद्रशेखर खरवार, अजय खरवार, संतोष कुमार खरवार, जयप्रकाश खरवार, संजय गोंड, शिव सागर गोंड, शिवशंकर खरवार, कन्हैया गोंड, अशोक गोंड, जितेन्द्र कुमार गोंड, मैनेजर गोंड, सुजीत कुमार गोंड, सोनू गोंड, अजित कुमार, बेचू गोंड, रामसेवक खरवार, संजय गोंड, रामचन्द्र गोंड, सूचित गोंड, नैना देवी रहीं!
What's Your Reaction?