बुलंदशहर में ग्रामीणों और एआरटीओ राजीव कुमार की नोक झोंक का वीडियो हुआ वायरल।
ग्रामीणों ने पैसे लेकर अवैध रुप से डग्गामार बसों का संचालन कराने का ए आर टीओ पर लगाया आरोप l
बुलंदशहर में ग्रामीणों और एआरटीओ राजीव कुमार की नोक झोंक का वीडियो हुआ वायरल
- स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल के बच्चों की बस और गाड़ियों का जबर्दस्ती चालान करने का लगाया ए आर टीओ पर आरोप l
- बीच सड़क पर स्कूली बच्चों को उतार कर स्कूल वैन का किया चालान l
- ग्रामीण और ए आर टीओ के बीच जमकर हुई नोक झोंक, ग्रामीणों ने पैसे लेकर अवैध रुप से डग्गामार बसों का संचालन कराने का ए आर टीओ पर लगाया आरोप l
- बुलंदशहर के सलेमपुर में दो सप्ताह पहले डग्गामार बस द्वारा एक पिकअप को टक्कर मारने के बाद 12 लोगों की हुई थी मौत एल
- ग्रामीणों ने ए आरटीओ को 12 लोगों की हुई मौत का बताया जिम्मेदार l
बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीण और आरटीओ के बीच हुई नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल l
What's Your Reaction?