Hardoi News: कन्या दान योजना समिति परिवार के सहयोग से मुस्कान और मनीष के परिणय सूत्र के साथ सम्पन्न हुआ 30वां महायज्ञ।  

माता पिंकी ने कन्या दान योजना समिति परिवार में अपनी मुस्कान बिटिया के विवाह में सहयोग करने की अपील की....

Oct 7, 2024 - 17:28
 0  73
Hardoi News: कन्या दान योजना समिति परिवार के सहयोग से मुस्कान और मनीष के परिणय सूत्र के साथ सम्पन्न हुआ 30वां महायज्ञ।  

हरदोई। आज एक बार फिर से कन्या दान योजना समिति परिवार ने अपनी एकता का परिचय देते हुए एक कन्या के विवाह में कन्या दान हेतु एक जुट होकर विवाह कराने के साथ अपना 30 वा महायज्ञ संपन्न कराया। माता पिंकी ने कन्या दान योजना समिति परिवार में अपनी मुस्कान बिटिया के विवाह में सहयोग करने की अपील की थी।

बेहद ही गरीब परिवार में पली बढ़ी मुस्कान बिटिया जब शादी लायक हुई तो माता पिंकी को चिंता हुई। शादी के लिए अच्छे परिवार का लड़का तो मिल गया लेकिन जमा पूंजी के नाम पर पिंकी के पास कुछ भी नहीं है। लोगों के घरों में चौका बर्तन करके चार बच्चों का पेट पालने वाली पिंकी को किसी भी तरफ से मदद की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी उसने अपनी व्यथा लक्ष्मी दीक्षित को बताई तो उन्होंने कन्या दान योजना समिति परिवार की महा सचिव स्वेता दीक्षित को जानकारी दी तथा तत्काल में समिति परिवार कार्यालय में संपर्क साधा पिंकी की बात को गंभीरता से लेते हुए कोर कमेटी ने दीक्षा श्रीवास्तव को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी जिसमे पिंकी के द्वारा बताए गए सभी तथ्य सच साबित हुए। एक कमरे मे चार बच्चों सहित जीवन काट रही पिंकी के पास कुछ भी नहीं है! सभी बातो को संज्ञान में लेते हुए नवरात्रि में आने वाली 6 अक्टूबर को पिंकी बिटिया का विवाह बाबा मंदिर में कराने का फैसला लिया गया है।

सभी सदस्यों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार पिंकी बिटिया को कन्यादान के रूप में तन मन धन से सहयोग प्रदान किया जिससे मुस्कान बिटिया को बेड गद्दा तकिया, सिंगारदान, अलमारी, बर्तन कपड़े पायल बिछिया के साथ नगद राशि देकर विदा किया। इस मौके पर संस्था मे शामिल चांदनी अग्रवाल, ग्लेस एंटोनी, बिंदिया गुप्ता, रुचि गोयल,स्मिता कश्यप , नेहा पांडे, नेहा सेठ, अंजली श्रीवास्तव,निहारिका सिंह, राखी शुक्ला,मनीष गुप्ता,डा एस के सिंह,सनद कुमार मिश्रा,मोहित श्रीवास्तव,अरविंद शुक्ला ,जीतेश दीक्षित,राजेश बाजपेई,उमेश मिश्रा,जगतार सिंह,सम्राट सांडी,गरिमा बहन गाजियाबाद,सोना शिवहरे फतेहपुर,

Also Read- Hardoi News: हरदोई खण्ड शारदा नहर का शताब्दी वर्ष पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

लीला पाठक ,राकेश त्रिपाठी,गौरव मिश्रा,नागराज शिवहरे ,राज कौर जबलपुर नितिन मिश्रा,अतुल सोनी,मुन्ना सिंह मदरा, अनीश भाई, गीता सिंह, अजय कौशिक, धर्मेंद्र गुप्ता, पियूष त्रिवेदी, जेबा इमरान, सचिन मिश्रा धीरू,शमीमा खातून झारखंड,मो शोएब,शिल्पी त्रिपाठी,मलय मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव ,राजू भाई ,अजय प्रताप सिंह, मधु कश्यप, कल्पना अविनाश प्रीती निगम, नीलम अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,मनु, संध्या, आरती, पप्पू सिंह, राजू कैटर्स आदि लोगो का सहयोग मिला। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।