Kanpur News: आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर कानपुर महा नगर को ज्ञापन सौंपा। 

भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साहिबा से यह मांग की कि उर्से ग़रीब नवाज़ अजमेर शरीफ़ 6 रजब के अवसर पर सरकारी छुट्टी ....

Jan 6, 2025 - 18:15
 0  43
Kanpur News: आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर कानपुर महा नगर को ज्ञापन सौंपा। 

कानपुर। आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के एक प्रतिनिधि मंडल ने कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना के नेतत्व में द्वारा पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साहिबा से यह मांग की कि उर्से ग़रीब नवाज़ अजमेर शरीफ़ 6 रजब के अवसर पर सरकारी छुट्टी का ऐलान करे। शहंशाहे हिंदुस्तान ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने किसी मुल्क या रियासत पर हुकूमत नहीं की बल्कि इंसानियत,इत्तेहाद,अमन,हमदर्दी,और मसावात के पैग़ाम को न केवल अपने देश में बल्कि दुनिया के अन्य देशों तक पहुँचाया लिहाज़ा ऐसे अज़ीमुल मर्तबत सूफी के उर्स के मौक़े पर आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल,उलमा ए किराम ,व अइम्मा ए मसाजिद ,दनिश्वरान ए कौम पुर जोर अपील करते हैं कि 6 रजब उर्से ग़रीब नवाज़ के मौक़े पर छुट्टी को यक़ीनी बनायें।

आज लोगों ने उस सबक को भुला दिया  ख्वाजा गरीब नवाज़ के मुहब्बत के पैगाम को आम करके नफरतों को मिटाया जा सकता है इसीलिए आल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउन्सिल हर साल उर्स हज़रत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ अ.र. के उर्स के अवसर पर ग़रीब नवाज़ हफ्ता का एहतिमाम करती है ताकि ग़रीब नवाज़ की तालीमे मुहब्बत आने वाली नस्लों तक पहुँचती रहे और ख्वाजा  (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी,मौलाना महताब आलम क़ादरी,हाशिम अली रिज़वी,  हाफिज मिन्हाजुद्दीन कादरी, हाफिज अब्दुर रहीम बहरईची ,फखरुद्दीन बाबू ,वासिफ अशरफ़ी, समी कुरैशी,शाह आलम,मुसरान माबूद, हाफिज़ मो.अरशद अशरफी,मो.इदरीस खान आज़ाद मुनीर, दानिश,मो.फहीम आदि उपस्थित थे।

Also Read- Gorakhpur News: गोरखपुर मंडल के 400 गांवों की 14000 से अधिक दुग्ध उत्पादक महिला किसान बन चुकी हैं शेयरहोल्डर।

इस से पूर्व ग़रीब नवाज़ हफ्ता का 8 वाँ इजलास जश्ने ग़रीब नवाज़ बमुक़ाम ग़रीब नवाज़ गेस्ट हाउस बांसमंडी में हाफ़िज़ अब्दुर रहीम बहराइची नाज़िमे आला मदरसा रज्जाकिया की निगरानी में आयोजित हुआ जिस की कयादत हज़रत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल ने किया और मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही क़ाज़ी ए शहर कानपुर ने गरीब नवाज़ की खिदमत ओर खिताब किया जिस में तिलावत कारी मो.शमसुद्दीन ने और संचालन शब्बीर अशरफी कानपुरी ने किया और नातें हाफ़िज़ नेमतुल्लाह, हाफिज मो.तौफीक, मो.अहमद, मो.अहमद, मो.फरहान ने पढ़ीं। इस अवसर पर कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना फ़राज़ अहमद,हाजी मो.आसिफ ,रईस ,हाजी इज़हार अहमद,हाजी अतीक अहमद,हाजी,नूर सुल्तान पूरी,मो.कैफ ,हाजी महमूद आलम,इस्लाम खान,आज़ाद मुनीर, दानिश,मो.फहीम आदि उपस्थित थेl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।