Mumbai Blast News: आक्सीजन सिलेंडर फटने से एम्बुलेंस में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, परखच्चे उड़े।
महाराष्ट्र के जलगांव में एक गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस में आग लग गई। आग लगने से एंबुलेंस के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया....
Mumbai : महाराष्ट्र के जलगांव में एक गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस में आग लग गई। आग लगने से एंबुलेंस के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया और इसके एंबुलेंस के परखच्चे उड़ा दिए। धमाके का ये नजारा देखने वालों के भी होश उड़ गए। सिलेंडर विस्फोट से दादवाड़ी इलाके में आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं।
धमाके के बाद यहां का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए। एंबुलेंस पूरी तरह तबाह हो चुकी थी और ये कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। चूंकि घटना बीच सड़क पर हुई थी, इसलिए भारी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
दरअसल पूरा मामला जलगांव शहर से निकलने वाले हाईवे पर की है। प्रेगनेंट महिला को लेकर एंबुलेंस जा रही थी। बुधवार (13 नवंबर) को रात करीब 10 बजे एक एंबुलेंस में आग लग गई। इसके बाद ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से इसमें सवार गर्भवती महिला और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से निकलने के बाद कुछ मिनट में ही एंबुलेंस के ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके बाद आग का गुब्बारा जमीन से कई फीट उपर उठ पड़ा। विस्फोट के बाद लोग वहां से भागने लगे। ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हादसे में एम्बुलेंस ड्राइवर, गर्भवती महिला और उनके परिजन सुरक्षित हैं।
विस्फोट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग का गुब्बारा कई फीट ऊपर तक जा रहा है। विस्फोट इतना तेज था कि पास के कुछ घरों के खिड़कियों के कांच भी टूट गए। मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।
What's Your Reaction?









