Mahakunbh 2025: महाकुंभ के मेले में लगी भीषण आग, वजह निकल कर आई सामने।

मेले में अचानक से आग लगने के मामले में पता चला कि गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट के पास रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और उसके बाद भगदड़ मच गई। लेकिन....

Jan 19, 2025 - 22:01
Jan 19, 2025 - 22:03
 0  368
Mahakunbh 2025: महाकुंभ के मेले में लगी भीषण आग, वजह निकल कर आई सामने।

महाकुंभ के दौरान मेले में अचानक से आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। वहीं सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां आग पर काबू पाया।

  • मेले में आग लगने से मची भगदड़

प्रयागराज में महाकुंभ का 144 साल बाद आगाज हुआ है। जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी रविवार को महाकुंभ के मेले में अचानक से आग लगने का मामला सामने आया। आग लगने के बाद अफरा तफरी माहौल देखा गया। तो वही मौके पर दमकल की टीम पहुंची जहां 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया।

  • गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

मेले में अचानक से आग लगने के मामले में पता चला कि गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट के पास रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और उसके बाद भगदड़ मच गई। लेकिन मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे जिसके बाद समय रहते प्रशासन ने आग पर काबू पाने का काम किया। इस मामले में प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। यहां देखा गया की गीता प्रेस के पास में 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग लगी हुई थी। जिसको बुझाने के लिए लोगों को साइट पर किया गया और उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं है।

Also Read- Maha Kumbh 2025: फूल बेंचने वाली लड़की को अश्लीलता के समुद्र में धकेला, उठा लेने की धमकी मिली

  • घटनास्थल का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

बताया गया कि महाकुंभ के मेले में टेंट में लगी आग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ में मौजूद थे। जैसे ही उनको सूचना मिली वैसे ही सीएम योगी मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने मुआयना किया। बताया कि अग्निकांड में किसी भी अखाड़े को किसी भी तरीके का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। सभी अखाड़े सुरक्षित है पता चला है कि एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद आग लगी जिस पर अग्निशमन की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।