Political News: एकनाथ शिंदे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने दिया बयान, बोले-अब सब क्लियर हो गया।
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हो गए। यहां भारतीय जनता पार्टी ने महायुती के साथ मिलकर....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र में हुए चुनाव के बाद मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई जिसको लेकर शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने इस पर ऐलान कर दिया और बता दिया कि मुख्यमंत्री की रेस में कौन है कौन नहीं।
- मुख्यमंत्री पद को लेकर के खींचतान
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हो गए। यहां भारतीय जनता पार्टी ने महायुती के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और गठबंधन ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई। यहां पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी महायुति में मुख्यमंत्री के पद को लेकर खींचतान फंसी हुई है। शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री की रेस में लिया जा रहा है तो वहीं बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की रेस में लिया गया। लेकिन इन सब के बीच एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मुख्यमंत्री तो महायुती के तरफ से होगा लेकिन मैं मुख्यमंत्री की रेस में मौजूद नहीं हूं। अब जो भी फैसला होगा वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लिया जाएगा।
Also Read- Political News: सीएम पद के लिए हेमंत सोरेन लेंगे आज शपथ, ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद।
- एकनाथ शिंदे के बाद देवेंद्र फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के बयान पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महायुती में कभी भी बिगाड़ नहीं हुआ है हम लोगों ने जो भी फैसले लिए हैं मिलकर ही फैसले लिए हैं। चुनाव से पहले भी मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा हुई थी फिर बाद में ही कहा गया कि चुनाव जीतने के बाद जो भी फैसला लिया जाएगा उसे सभी मानेंगे।मैंने कहा कि कुछ लोगों को संदेह था कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री के पद के लिए शपथ लेंगे लेकिन उन्होंने बयान देकर यह साबित कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री की रेस में नहीं है। जल्द ही हम अपने नेताओं के साथ मिलकर आगे का फैसला लेंगे। एकनाथ शिंदे ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और कहा कि आप जो भी फैसला लेंगे हम सभी को मंजूर होगा।
What's Your Reaction?