15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु करे आवेदन - सुष्मिता सिंह
Hardoi News: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि माटीकला कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण....
Hardoi News: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि माटीकला कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु जनपद-हरदोई को 15 शिल्पकारियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला कौशल विकास योजना अन्तर्गत शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु आर्थिक रूप से निर्बल हों तथा जिनका जीविकापार्जन एक मात्र माटीकला व्यवसाय पर ही निर्भर हो।
15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण अविधि में प्रशिक्षुवृत्ति भी प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को प्रदान की जायेगी। अतः माटीकला कौशल विकास योजना अन्तर्गत शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र www.https//upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन करते हुये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिनेमा चौराहा, हरदोई में हार्ड कॉपी 14 जुलाई, 2025 तक जमा कर सकते है।
What's Your Reaction?