हरदोई: पाली हत्याकांड का हुआ खुलासा, युवक की हत्या कर आत्महत्या दिखाने की कोशिश नाकाम

Aug 25, 2024 - 23:51
 0  163
हरदोई: पाली हत्याकांड का हुआ खुलासा, युवक की हत्या कर आत्महत्या दिखाने की कोशिश नाकाम

पाली-हरदोई।
बीते 19 अगस्त को पाली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में पाए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से तफ्तीश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने विभिन्न साक्ष्यों व पूंछतांछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने दो मुख्यारोपियों को भी गिरफ्तार किया है। सनद हो कि बीते 19 अगस्त को मृतक गौरव सिंह पट संतोष सिंह निवासी गांव हसनापुर थाना पाली का शव गांव के ही सर्वेश खां पुत्र कादर के घर पर पड़ा मिला था। जिसके बाद एसपी, सीओ सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के भाई अखिलेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की और सर्वेश खां, शहनूर, मयनूर उर्फ शाहरुख, इजाद निवासीगण गांव हसनापुर और करीम पुत्र रतन्ने निवासी गांव करीमपुर शाहजहांपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने बताया कि थाना पाली पर सर्वेश खां ने पूर्व में उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने के आरोप में मृतक गौरव के विरुद्ध मुकदमा लिखवाया था। जिसके बाद गौरव जेल भी गया था। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वह जयपुर काम करने के लिए चला गया था। इस बीच सर्वेश की बेटी रोशनी से फ़ोन के माध्यम से वह बातचीत करता रहता था।

यह भी पढ़ें - हरदोई: सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक खबर का पुलिस ने खंडन किया

पिछले एक माह में गौरव और रोशनी के बीच 122 बार बातचीत हुई थी। बीते 18 अगस्त को गौरव अपने दोस्त अमन के साथ जयपुर से हरदोई वापस आया और 19 अगस्त की सुबह भी रोशनी और गौरव के बीच 4 बार फ़ोन से बात हुई। उसके बाद गौरव अपने दोस्त अमन से मिलकर 19 अगस्त की रात रोशनी से मिलने उसके घर चला गया। वह अपने साथ एक तमंचा और सिंदूर की डिब्बी भी लेकर गया था। गौरव सर्वेश के घर पहुंचकर रोशनी को बुलाने लगा। जिस पर सर्वेश ने उसका विरोध किया। इस बीच हुई कहासुनी के दौरान सर्वेश के दामाद करीम ने गौरव की कमर में लगे तमंचे को निकालकर सामने से गौरव को गोली मार दी। जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गयी थी। करीम ने गौरव के शव के पास ही तमंचे को रख दिया और सर्वेश के कहने पर वहां से भाग गया। सर्वेश ने घटना की सच्चाई को छिपाकर मृत गौरव के घर वालों की सूचना दी कि गौरव ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सर्वेश व करीम को गिरफ्तार कर लिया है। सर्वेश के अन्य परिजनों को लेकर पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow