Baitul : चिचोली एक्सीलेंस स्कूल- पढ़ाई की जगह छात्रों से मजदूरी, सेवा पखवाड़ा का बहाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा मनाया। इस दौरान चिचोली जनपद पंचायत क्षेत्र सेवा कार्यों के नाम पर सुर्खियों में आया। पहले ही दिन यहां से
Report : शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
बैतूल : मध्य प्रदेश सरकार 'स्कूल चले हम' अभियान चला रही है, जिसका मकसद बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षा देना है। लेकिन बैतूल जिले के चिचोली में इसका उलटा नजारा दिख रहा है। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का गृह जिला होने के बावजूद एक्सीलेंस स्कूल शिक्षा का केंद्र नहीं, मजदूरी का अड्डा बन गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा मनाया। इस दौरान चिचोली जनपद पंचायत क्षेत्र सेवा कार्यों के नाम पर सुर्खियों में आया। पहले ही दिन यहां सेवा पखवाड़ा अखाड़ा बन गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
अब एक्सीलेंस स्कूल में प्राचार्य और शिक्षक छात्रों से पढ़ाई के बजाय मजदूरी करवा रहे हैं। स्कूल परिसर में भवन निर्माण का मलबा उठवाने का काम सेवा पखवाड़ा बता दिया गया।
वायरल वीडियो में छात्र छड़ी हाथ में लिए शिक्षकों के इशारे पर तसले-फावड़े से मलबा उठाते दिख रहे हैं। वे नगर परिषद के कचरा वाहन में मलबा डाल रहे हैं। लेकिन स्कूल की ओर से दी गई सीसीटीवी फुटेज में प्राचार्य या शिक्षक कहीं मजदूरी करते नजर नहीं आ रहे। सिर्फ छात्र ही काम करते दिख रहे हैं।
जिले के अधिकारी एससी ट्राइबल विभाग के तहत आने वाले इस स्कूल में दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचा रहे हैं। वे सेवा पखवाड़ा का हवाला देकर कह रहे हैं कि शिक्षक खुद सेवा कार्य कर रहे हैं। लेकिन वीडियो इस दावे की पोल खोल रहे हैं। अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।
Also Click : Deoband : मोहम्मद साहब से मोहब्बत पर एफआईआर लोकतंत्र के उसूलों की तौहीन- गोरा
What's Your Reaction?