Baitul News: HDFC बैंक में लाखों की धोखाधड़ी का शिकार हुए खाताधारक, ग्राहकों के पैसों से फर्जी एफडी और ट्रांजेक्शन के गोरखधंधा का हुआ खुलासा

बैंक की इस धोखाधड़ी में कई खाताधारक शिकार बने हैं। गुरुदयाल साहू के खाते से 3.40 लाख रुपये फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिए निकाल लिए गए। भगवती वर्मा का 2 लाख रुपये का चेक बैं...

Mar 3, 2025 - 21:47
 0  109
Baitul News: HDFC बैंक में लाखों की धोखाधड़ी का शिकार हुए खाताधारक, ग्राहकों के पैसों से फर्जी एफडी और ट्रांजेक्शन के गोरखधंधा का हुआ खुलासा

क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए हड़प ली ग्राहकों की गाढ़ी कमाई, RBI नियमों की उड़ाई धज्जियां

Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश

By INA News Baitul.

बैतूल: HDFC बैंक बैतूल गंज शाखा में वित्तीय अनियमितताओं का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाताधारकों के अनुसार, बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये का घोटाला किया गया। क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए ग्राहकों की गाढ़ी कमाई हड़प ली गई। पीड़ितों ने इस घोटाले की शिकायत पुलिस और बैंक प्रबंधन से की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।बैंक की इस धोखाधड़ी में कई खाताधारक शिकार बने हैं। गुरुदयाल साहू के खाते से 3.40 लाख रुपये फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिए निकाल लिए गए। भगवती वर्मा का 2 लाख रुपये का चेक बैंक कर्मचारियों ने सर्वर का बहाना बनाकर हड़प लिया। दीपक राठौर के नाम पर फर्जी क्रेडिट कार्ड जारी कर 2.10 लाख रुपये उड़ा दिए गए। विजय पारधे की बैंक में जमा की गई 3 लाख रुपये की राशि खाते में दर्ज ही नहीं की गई। कालीचरण अग्रवाल की 15 लाख रुपये की एफडी में से 10 लाख रुपये फर्जी निकले। पंचम रामलाल की 5 लाख रुपये की एफडी भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी कर दी गई, लेकिन पैसे बैंक खाते में मौजूद ही नहीं थे।

  • खाताधारकों को सर्वर बहाने से किया गुमराह, लाखों का हेरफेर

पीड़ितों के अनुसार, बैंक अधिकारियों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर उनके खातों से पैसे उड़ाए। कभी सर्वर डाउन होने का बहाना बनाया गया, तो कभी पॉलिसी अपडेट का झांसा दिया गया। किसी का चेक जमा लेकर अपने कर्मचारियों के नाम से निकाल लिया गया, तो किसी के खाते से मोबाइल ओटीपी के जरिए पैसे ट्रांसफर कर लिए गए। बैंक में जमा की गई रकम तक खातों में नहीं पहुंची। जब खाताधारकों ने बैंक से जवाब मांगा, तो उन्हें टालमटोल कर गुमराह किया गया।

  • पुलिस और बैंक प्रबंधन पर उठे सवाल

खाताधारकों ने इस घोटाले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से लेकर बैंक के उच्चाधिकारियों तक की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पीड़ितों का कहना है कि बैंक और पुलिस की मिलीभगत के कारण घोटालेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।RBI के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है और ग्राहकों की गाढ़ी कमाई से खेल किया जा रहा है।

  • लाइसेंस रद्द करने की मांग

पीड़ित खाताधारकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषी बैंक अधिकारियों पर धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, बैंक में जमा उनकी रकम उन्हें वापस दिलाई जाए। खाताधारकों ने यह भी मांग की है कि HDFC बैंक बैतूल शाखा के लाइसेंस को तत्काल रद्द किया जाए, ताकि भविष्य में अन्य ग्राहकों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow