Madhya Pradesh News: बैतूल में बंद कमरे में मिला स्टाफ नर्स का सड़ा हुआ शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट।  

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिला मुख्यालय  के अंबेडकर वार्ड, बसंत पेट्रोल पंप के पास स्थित एक घर में आज सुबह सनसनी फैल गई जब आसपास के लोगों ....

Mar 1, 2025 - 16:29
 0  67
Madhya Pradesh News: बैतूल में बंद कमरे में मिला स्टाफ नर्स का सड़ा हुआ शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट।  

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय  के अंबेडकर वार्ड, बसंत पेट्रोल पंप के पास स्थित एक घर में आज सुबह सनसनी फैल गई जब आसपास के लोगों को तेज बदबू आने लगी। मोहल्ले वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया, और अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। पलंग पर महिला वंदना छत्रपाल का शव सड़ी हुई अवस्था में पड़ा था, जिस पर कीड़े पड़ चुके थे।

  • स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स थी महिला

जांच में सामने आया कि मृतका वंदना छत्रपाल आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, वह 21 फरवरी से ड्यूटी पर नहीं आई थी। आस-पड़ोस के लोगों ने भी बताया कि वह अकेले रहती थीं। शव की हालत को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत 5-6 दिन पहले ही हो चुकी थी।

  • पारिवारिक परिस्थितियाँ और अकेलापन बनी वजह?

परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदना छत्रपाल की शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके पति से अलगाव हो गया था। उनकी एक बेटी थी, जिसने लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या कर ली थी। इस दुखद घटना के बाद से वह बिल्कुल अकेली रह गई थीं।

Also Read- Madhya Pradesh News: रेलवे के ठेकेदारों की मनमानी जहाँ तहाँ कर रहे है खुदाई, खनिज अधिकारी ने कहा बिना अनुमति खुदाई करने वालों पर होगी कार्यवाही।

  • पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मौत प्राकृतिक थी, आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से हुई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

यह घटना एक बार फिर समाज में अकेले रह रहे बुजुर्गों और मानसिक अवसाद से जूझ रहे लोगों की स्थिति को उजागर करती है। जरूरत इस बात की है कि ऐसे लोगों की ओर समाज और प्रशासन विशेष ध्यान दें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाएं दोबारा न हों।

संजीव बहल( मृतिका के भाई)

दिनेश कुमरे ( जांच अधिकारी )

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।