Baitul News: अनियंत्रित होकर पलटी कार, भौरा में पदस्थ आरक्षक करण सिंह की हुई मौत
एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि शुक्रवार की रात आरक्षक करण ठाकुर वारंट तामील कर इटारसी से भौंरा लौट रहा था इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क से नीचे पलट गई आ...

इटारसी से वारंट तामील कर लौट रहा था आरक्षक, रामपुर माल डिपो के पास हुआ हादसा
Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
By INA News Baitul.
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सड़क हादसे में एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई आरक्षक वारंट तामील कर लौट रहा था इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उस हादसे में उनकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि आरक्षक करण सिंह ठाकुर भौंरा चौकी में पदस्थ थाl
Also Click: Saharanpur News: सहारनपुर में पुलिस निरीक्षकों का तबादला, बीनू सिंह और धर्मेंद्र कुमार को नई जिम्मेदारी
एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि शुक्रवार की रात आरक्षक करण ठाकुर वारंट तामील कर इटारसी से भौंरा लौट रहा था इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क से नीचे पलट गई आरक्षक कार से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई थीlघटना रामपुर माल डिपो के पास देर रात को हुई थी थी सुबह किसी राहगीर ने देखा था और उसने हंड्रेड डायल को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची थीl मृतक के जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी पहचान करण सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी होशंगाबाद के रूप में हुईl घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कमला जोशी भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही हैl
What's Your Reaction?






