Baitul News: नगर भ्रमण पर निकले घाटा मेहंदीपुर बालाजी महाराज, स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले बालाजी महाराज
यह भव्य शोभायात्रा कोठी बाजार के थाने पास स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर के लल्ली चौक से होते हुए गंज माता मंदिर तक जाती है। यात्रा का नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह स्वागत ....

महिलाओं और पुरुषों ने खींचा बालाजी महाराज का रथ, डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए श्रद्धालु
Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
By INA News Baitul.
मध्यप्रदेश के बैतूल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घाटा मेहंदीपुर बालाजी की रथयात्रा जोर शोर से निकाली गई यात्रा लोगों ने बढ़चढ़ कर खींचा बालाजी महाराज का रथ स्वर्ण रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर बालाजी महाराज निकले। बता दें कि हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी भक्त मंडल द्वारा भगवान मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा निकाली जाती है।जिसमे तरह तरह की झांकिया और डीजे और बैंड की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में झूमते नजर आते है। इसी के चलते इस बार स्वर्ण रथ पर बालाजी महाराज की रथयात्रा निकाली गई रथ को श्रद्धालु रस्से की सहायता से खिंचते है। यह भव्य शोभायात्रा कोठी बाजार के थाने पास स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर के लल्ली चौक से होते हुए गंज माता मंदिर तक जाती है।
Also Click: Mussoorie News: मसूरी में पहली बार निकली हनुमान जयंती पर शोभायात्रा, भक्तों ने लिया भगवान हनुमान का आशीर्वाद
यात्रा का नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह स्वागत किया जाता है यह भव्य शोभायात्रा कोठी बाजार के थाने पास स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर के लल्ली चौक से होते हुए गंज माता मंदिर तक जाती है। यात्रा का नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह स्वागत में समाजसेवी जन पानी जूस और प्रसादी का इंतजाम किया जाता है।वही इस यात्रा की विशेषता है कि 5 रुपये के सिक्के और घर के चावल को लाल कपड़े में बांधकर श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगते और आस्था है कि यह मनोकामना पूर्ण हो जाती है इस यात्रा में लगी प्रभु के नाम की अर्जियों को लेकर मेहंदीपुर बालाजी भक्त मंडल के सदस्य घाटा मेहंदीपुर बालाजी महाराज के मंदिर तक पहुचाते है।
What's Your Reaction?






