Baitul News: 15 गांवों के 4 हजार उपभोक्ताओं की बिजली फाल्ट करने वाले व्यक्ति को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

ग्रामीणों ने आखिरकार मामले की पड़ताल की जिसमें ग्राम एक व्यक्ति द्वारा मध्य रात्रि में 11 केवी बिजली लाइन पर रस्सी से फाल्ट डालकर बिजली बाधित की जाती थी। ग्रामीणों ने...

Feb 9, 2025 - 23:04
 0  19
Baitul News: 15 गांवों के 4 हजार उपभोक्ताओं की बिजली फाल्ट करने वाले व्यक्ति को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

रस्सी डालकर करता था लाइन में फॉल्ट, आधी रात को रंगेहाथ धराया शातिर

By INA News Baitul.

Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यह मामला भैंसदेही के सावलमेड़ा से सामने आया है मामला इलेवन KV के कोथलकुंढ फीडर के ग्राम खामला का बताया जा रहा है जहां दो महिनों से लगातार बिजली फाल्ट की समस्या से 15 गांव के कुल 4000 हजार उपभोक्ता परेशानियों का सामना कर रहे थे।

Also Read: Sitapur News: अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नैमिषारण्य तीर्थ, स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी चकित

ग्रामीणों ने आखिरकार मामले की पड़ताल की जिसमें ग्राम एक व्यक्ति द्वारा मध्य रात्रि में 11 केवी बिजली लाइन पर रस्सी से फाल्ट डालकर बिजली बाधित की जाती थी। ग्रामीणों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ कर भैंसदेही पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बिजली विभाग के शिकायत के बाद व्यक्ति पर बिजली विभाग एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया गया।दीपक सोलंकी (जेई विधुत वितरण कम्पनी)

पुलिस विभाग एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार सुरज नाम के व्यक्ति द्वारा 11 केवी बिजली लाइन पर फाल्ट डालकर बिजली को बाधित करता था। पुछताछ में यह सामने आया कि इस फिडर में किसान बांध के पानी से सिंचाई करते थे। जिससे निचले इलाके में नदी का पानी नहीं बहता था। फंदा डालकर बिजली बाधित करने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोग सिंचाई ना कर सके। जिससे नहर का पानी नदी में बहता रहे और निचले हिस्से के कुछ किसान गेहूं की सिंचाई कर सकें। इस लिए व्यक्ति 11 केवी पर फंदा डालकर बिजली बाधित करता था जिससे 15 गांवों के लोग अंधेरे में रात गुजारते थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow