Bajpur : बाजपुर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, 54 क्विंटल अवैध लीसा बरामद
बरहैनी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। बरहैनी चौकी क्षेत्र में चल रही वाहन चेकिंग के दौरान बाजपुर पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लीसा (रेज़िन) की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने एक कैंटर वाहन की तलाशी के दौरान 270 टीन, लगभग 54 क्विंटल लीसा बरामद करते हुए चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद सामग्री की बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
बरहैनी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में पुलिस टीम से एसआई प्रहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल भोपाल चंद्र, कांस्टेबल सुरेश सिंह और कांस्टेबल दीपचंद शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Also Click : Special 26 देखकर लूटा सोना, दिल्ली पुलिस ने 1200 किमी पीछा कर 72 घंटों में गिरोह को दबोचा, प्लान जानकर सब हैरान
What's Your Reaction?