Uttrakhand : दोराहे पर सिख समाज ने हरक सिंह रावत का पुतला फूंका
यह शूरवीरों की कहानी है। उन्होंने कहा अफगानिस्तान से अहमद और नादर शाह हमारे देश में आते थे यहां से सारा सामान लूटकर एवं हमारी बहू बेटियों को साथ ले जाकर गजनी के
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने सिख समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से आक्रोशित सिख समाज दर्जनों लोगों ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह नामधारी के नेतृत्व में दोराहा रुद्रपुर हाईवे तिराए पर पुतला फूंक कर जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने जो सिख समाज के खिलाफ 12:00 बजे वाली बात जो कही है उससे सिख समाज मजाक उड़ाया है और ठेस पहुंची है।
यह शूरवीरों की कहानी है। उन्होंने कहा अफगानिस्तान से अहमद और नादर शाह हमारे देश में आते थे यहां से सारा सामान लूटकर एवं हमारी बहू बेटियों को साथ ले जाकर गजनी के बाजार में बेचते थे। अफगानिस्तान जाने के लिए पंजाब से जाना पड़ता था और पंजाब में जब पड़ाब करते थे।उसे समय सिख पंतों की गिनती बहुत कम थी। उसे समय हमारे शेर और गोरिल्ला वार करते थे और उनकी बहू बेटियों को छुड़ाकर वापस लाते थे।सिख कोम शेरों की कोम है। उन्होंने हरिद्वार के सिख समाज से कहा है कि जब भी हरक सिंह रावत हरिद्वार में पहुंचे तो उसका विरोध किया जाए। जब तक यह सरेआम माफी नहीं मांगेगा जब तक इसका विरोध जारी रहेगा।इस मौके पर वाग्गी सिंह नामधारी,लाडी नामधारी, बबलू नामधारी,गुरसेवक नामधारी जगजीत सिंह,तेजवंत सिंह,शुभ,प्रीत सिंह आदि थे।
Also Click : Special 26 देखकर लूटा सोना, दिल्ली पुलिस ने 1200 किमी पीछा कर 72 घंटों में गिरोह को दबोचा, प्लान जानकर सब हैरान
What's Your Reaction?