Ballia : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दो सगी बहनों ली जान, फिर भी विभागीय लापरवाही जारी
मालूम हो कि मोहल्ला वासियो मे उस समय भय व्याप्त हो गया जब बीते 23 सितंबर 2025 की रात्रि में बिजली के तार गिरने के कारण एक व्यक्ति को करंट लगा और वह
Report- S.Asif Hussain Zaidi
बलिया : बिजली विभाग की लापरवाही से ही सेंट जेवियर स्कूल धरहरा के दो सगी बहनों की जान चली गई। इस हादसे को जिलाधिकारी बलिया द्वारा बेहद दु:खद घटना बताते हुए जांच कर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया।बावजूद विभाग बिजली की व्यवस्था सुधारने के प्रति अनीभिज्ञ बना है। बता दें नगर क्षेत्र, सहीत कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी झुके हुए बिजली पोल और इन बिजली के पोल के बीच बना हुआ तारों का मकड़जाल और इसमे आए दिन उतन्न होने वाली स्पार्किंग किसी न किसी खतरे को दावत दे रही है।
मालूम हो कि मोहल्ला वासियो मे उस समय भय व्याप्त हो गया जब बीते 23 सितंबर 2025 की रात्रि में बिजली के तार गिरने के कारण एक व्यक्ति को करंट लगा और वह गिर पड़ा जिसे , स्थानीय लोगों तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर के प्रयास से घायल व्यक्ति बच गया। इसी बिजली के पोल से तार के गिरने से खड़ी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मौखिक और लिखित शिकायत विभाग में की जा चुकी है पर बिजली विभाग द्वारा अभी तक इस झुके बिजली के बिजली के खंभे, इसमे बने तारो क कोई भी सुव्यवस्था नहीं की जा रही है। अगर समय रहते हुए इस झुके हुए बिजली के पोल, और उसमें उलझे हुए तारों के मकड़जाल को ठीक नहीं किया गया तो किसी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
लोगों ने विभाग सहित जिला प्रशासन को आगाह किया है कि समय रहते इन सभी स्थानों का तुरंत तार बदलवाया जाए। जनहित में विद्युत विभाग तो किसी स्थान पर कनेक्शन तो दे देते हैं, जबकि विद्युत पोल का अता पता नहीं रहता है। कनेक्शन धारक बांस के सहारे किसी तरह बिजली का उपयोग करते हैं। महत्वपूर्ण है कि बिजली का तार पांच दर्जन से ऊपर एक दूसरे पर बोझ बना हुआ है गढ़वार रोड बैंक ऑफ़ बरोदा पीछे गली में जिस पर शीघ्र निगरानी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की जरूरत है। लोगों ने जनहित में विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है।
Also Click : Lucknow : जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे: मुख्यमंत्री
What's Your Reaction?









