Ballia : बलिया में बाल विवाह मुक्ति रथ को सांसद सनातन पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
पूरे जिले में विभिन्न जगहों पर बाल विवाह के खिलाफ शपथ समारोह हुए। संगठन ने लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के नियम बताए और समझाया कि शादी में
बलिया में बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह मुक्ति रथ को सांसद सनातन पाण्डेय ने डाक बंगला के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सांसद ने हस्ताक्षर किए और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अजहर अली तथा महिला विभाग की अंजलि सिंह मौजूद रहे।
पूरे जिले में विभिन्न जगहों पर बाल विवाह के खिलाफ शपथ समारोह हुए। संगठन ने लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के नियम बताए और समझाया कि शादी में शामिल होने वाले मेहमान, कैटरर, टेंट वाले, बैंड वाले, सजावट करने वाले या विवाह कराने वाले पुरोहित सभी को अपराध में सजा हो सकती है। नव भारतीय नारी विकास समिति ने पिछले एक साल में जिला प्रशासन और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर 150 बाल विवाह रोके हैं।
अजहर अली ने कहा कि सरकार के 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान से स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जागरूकता फैलेगी। यह अभियान देश की दिशा बदलेगा और विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा। सदियों से बेटियों को अवसरों से वंचित रखा गया और विवाह के नाम पर अत्याचार, शोषण और बलात्कार की ओर धकेला गया। जन प्रतिनिधि, सरकारी विभाग, कानून लागू करने वाली एजेंसियां और समुदाय एक साथ आए हैं। इससे बाल विवाह खत्म करने की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा मिलेगी। इस संयुक्त प्रयास से जिले को एक साल में बाल विवाह मुक्त बनाने का विश्वास है। अब इस अपराध के लिए छिपने की कोई जगह नहीं बचेगी। यह 100 दिवसीय अभियान तीन चरणों में चल रहा है और इसका अंतिम चरण 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खत्म होगा।
Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार
What's Your Reaction?









