Balrampur : उत्तरौला पुलिस ने घर में घुसकर टुल्लू पंप चुराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
पीड़ित रामबोध वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने टुल्लू पंप चोरी कर लिया। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक अवधे
बलरामपुर जिले के कोतवाली उत्तरौला क्षेत्र में पुलिस ने एक चोरी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ने बभनपुरवा निवासी रामबोध वर्मा के सकरा पाठक स्थित मकान में घुसकर टुल्लू पंप चुरा लिया था।
पीड़ित रामबोध वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने टुल्लू पंप चोरी कर लिया। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की और आरोपी रंजीत, जो सकरा पाठक का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया टुल्लू पंप भी बरामद कर लिया। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक शिवकैलाश, मुख्य आरक्षी शिवकुमार नायक, आरक्षी अरुणेश पटेल, दान श्रीवास्तव और अजय कुमार चौरसिया की टीम शामिल रही।
Also Click : Hardoi : हरदोई में 25 हजार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, गिरोहबंद अपराध के मामले में कार्रवाई
What's Your Reaction?









