Bhadohi : भदोही जिलाधिकारी की फर्जी व्हाट्सएप डीपी से साइबर ठग कर रहे कॉल
जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि फर्जी नंबर +84 362607763 से जिलाधिकारी का नाम और फोटो इस्तेमाल
भदोही में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है। वे जिलाधिकारी शैलेश कुमार की फोटो को व्हाट्सएप डीपी लगाकर लोगों को अंतरराष्ट्रीय कॉल और मैसेज भेज रहे हैं। इससे लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है।
जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि फर्जी नंबर +84 362607763 से जिलाधिकारी का नाम और फोटो इस्तेमाल करके संपर्क किया जा रहा है। यह नंबर जिलाधिकारी का नहीं है। पुलिस का साइबर क्राइम सेल इस मामले में जांच कर रहा है और कानूनी कार्रवाई शुरू है।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी अंतरराष्ट्रीय नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी, पैसे या बैंक डिटेल्स साझा न करें। अगर ऐसा कोई कॉल या मैसेज आए तो तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल को सूचना दें।
यह साइबर फ्रॉड का एक आम तरीका है, जिसमें प्रभावशाली लोगों की फोटो का दुरुपयोग करके विश्वास जीता जाता है। भदोही में यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने जागरूकता फैलाने का अभियान शुरू किया है। लोग सतर्क रहें और ऐसी ठगी से बचें।
Also Click : Lucknow : राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन, CM योगी ने बैठक कर दिए निर्देश
What's Your Reaction?