Sambhal: प्रधान चुनाव की रंजिश में खूनी संघर्ष- सम्भल में पथराव–फायरिंग, प्रधान की मां की गोली लगने से मौत, आठ घायल।
सम्भल जनपद के बबराला थाना क्षेत्र के गांव पहलाबड़ा में ग्राम प्रधान पद के चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश ने बीती रात हिंसक रूप ले लिया
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद के बबराला थाना क्षेत्र के गांव पहलाबड़ा में ग्राम प्रधान पद के चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश ने बीती रात हिंसक रूप ले लिया। मौजूदा ग्राम प्रधान और प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें मौजूदा प्रधान की मां की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक महिला गांव की राशन डीलर भी बताई जा रही है।
घटना में प्रधान समेत दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष समाजवादी पार्टी समर्थित है, जबकि दूसरा पक्ष भारतीय जनता पार्टी समर्थित बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में भारी तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
What's Your Reaction?











