Hardoi: ग्रामीण चौपाल में सीडीओ सान्या छाबड़ा सख्त, अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई, वेतन रोका।
शासन के निर्देशों के क्रम में सान्या छाबड़ा, मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई ने विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम पंचायत कसमण्डी के मजरा
हरदोई: शासन के निर्देशों के क्रम में सान्या छाबड़ा, मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई ने विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम पंचायत कसमण्डी के मजरा समरेहटा में आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
ग्रामीण चौपाल के समय जल निगम के अवर अभियंता के अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके उपरांत अस्थायी गौ-आश्रय स्थल गदनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जहां पूनम वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलीं। नियमित निरीक्षण न करने एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही को गंभीर मानते हुए 02 जनवरी 2026 का वेतन बाधित कर आरोप पत्र जारी करने के निर्देश अधिशासी अभियंता, जल निगम एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए गए।
- योजनाओं की हुई गहन समीक्षा
ग्रामीण चौपाल में सीडीओ ने विभिन्न पेंशन योजनाओं, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती, शिक्षण व्यवस्था, एमडीएम, निःशुल्क पुस्तक वितरण, डीबीटी, आंगनबाड़ी केंद्रों से पोषाहार वितरण, राशन वितरण, फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। कोटेदार को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के भीतर शेष सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाए जाएं।
- मनरेगा व श्रमिक पंजीकरण पर निर्देश
मनरेगा के अंतर्गत 90 दिवस पूर्ण कर चुके 05 श्रमिकों को तीन दिन में रोजगार उपलब्ध कराने तथा 81 से 90 दिवस पूर्ण कर चुके 20 श्रमिकों को शेष रोजगार देकर 15 दिन के भीतर 25 बीओसीडब्ल्यू श्रमिक पंजीकरण कार्ड बनाकर अनुपालन रिपोर्ट देने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी अहिरोरी को दिए गए।
- लाइब्रेरी व इंटरनेट सुविधा पर जोर
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय समरेहटा की लाइब्रेरी को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। छात्रों द्वारा हिंदी पुस्तकों की उपलब्धता और नेटवर्क समस्या उठाए जाने पर जिला प्रबंधक दूरसंचार को ग्राम पंचायत कसमण्डी के शासकीय भवनों में बीएसएनएल इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
- स्वास्थ्य व योजनाओं के संयुक्त कैंप
ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में आयुष्मान कार्ड, फार्मर रजिस्ट्री, स्वास्थ्य परीक्षण, पंचायती राज एवं आईसीडीएस विभाग के संयुक्त कैंप लगाए गए। स्वास्थ्य कैंप में 36 लोगों की बीपी व शुगर जांच कर उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया। वहीं 05 आयुष्मान कार्ड मौके पर बनाए गए।
- गौशाला में 210 गौवंश संरक्षित
गौ-आश्रय स्थल गदनपुर में निरीक्षण के दौरान 210 गौवंश संरक्षित पाए गए। गौशाला में पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, तार फेंसिंग एवं तिरपाल की व्यवस्था मौजूद थी, लेकिन नवजात गौवंशों को सर्दी से बचाने के लिए बोरों की व्यवस्था न होने पर दो दिन में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय कामरान (खंड विकास अधिकारी, अहिरोरी), धर्मवीर सिंह पन्ने (ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी), डॉ. राजीव रंजन (एमओआईसी, अहिरोरी), उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर सहित बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व, कृषि, एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?