चंदौसी पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Sambhal: थाना चंदौसी पुलिस ने 26 अगस्त को सामने आए हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक सुमित
उवैस दानिश, सम्भल
Sambhal: थाना चंदौसी पुलिस ने 26 अगस्त को सामने आए हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक सुमित (उम्र 14 वर्ष) की गुमशुदगी और हत्या का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार 25 अगस्त की रात लगभग 8 बजे सुनील अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा, लेकिन वह वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और 26 अगस्त को थाना चंदौसी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की आरोपी की बहन से दोस्ती थी। कड़ी पूछताछ में पुलिस ने अभियुक्त गोविंद (18 वर्ष) और एक नाबालिग आरोपी (16 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने सुमित की चाकू से गला काटकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था। आरोपियों ने बताया कि सुमित उनकी बात नहीं मान रहा था और अक्सर टोकाटाकी करता था, जिससे तंग आकर दोनों ने हत्या की साजिश रची। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त आला-कत्ल भी बरामद किया है। दोनों के खिलाफ थाना चंदौसी में मुकदमा संख्या 374/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना चंदौसी प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की ओर से दस हजार का इनाम दिया गया है।
What's Your Reaction?









