Crime News: लॉरेंस गैंग से भीम सेना प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से लगातार लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इन धमकियों के बीच लोगों के अंदर काफी डर देखने को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। तो वही इस मामले में धमकियां मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई भी तेजी के साथ कर रही है।
भीम सेना प्रमुख को कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई।
फोन कॉल के जरिये मिली जान से मारने की धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से लगातार लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इन धमकियों के बीच लोगों के अंदर काफी डर देखने को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। तो वही इस मामले में धमकियां मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई भी तेजी के साथ कर रही है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है। जहां पर एक पॉलीटिकल पार्टी के नेता को जान से मानने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद नेता ने पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। बताते चलें की भीम सेना प्रमुख सतपाल तंबर को एक विदेशी नंबर से कॉल आया। जिसमें सतपाल को बताया गया कि 30 अक्टूबर को फोन करने वाला बिश्नोई गैंग से बोल रहा है और उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा। दोनों के बीच बात तकरीबन 6 मिनट तक चली। फिर इस मामले में गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा
भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंबर को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में बताया है कि उसे किसी विदेशी नंबर से फोन किया गया था। जो कि अमेरिका, केन्या, जिंबॉब्वे जैसी कोई कंट्री से कॉल किया गया। भीम सेना के नेता को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एसटीएफ की टीम को गठित कर दिया गया है। वही इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि अनमोल बिश्नोई को वतन वापस लाने की लगातार कोशिश की जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में छुपा हुआ है जिसको पकड़ने के लिए ₹10000 का इनाम भी वहां घोषित किया गया।
What's Your Reaction?