Deoband : साम्प्रदायिक उकसावे और देशविरोधी बयानबाज़ी की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कड़ी निंदा करता है- राव मुशर्रफ पुंडीर

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक राव मुशर्रफ पुंडीर मौलाना महमूद मदनी के बयान पर बोले की में भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, हाल ही में मौलाना महमूद

Dec 1, 2025 - 21:12
 0  25
Deoband : साम्प्रदायिक उकसावे और देशविरोधी बयानबाज़ी की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कड़ी निंदा करता है- राव मुशर्रफ पुंडीर
Deoband : साम्प्रदायिक उकसावे और देशविरोधी बयानबाज़ी की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कड़ी निंदा करता है- राव मुशर्रफ पुंडीर

देवबंद : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक राव मुशर्रफ पुंडीर मौलाना महमूद मदनी के बयान पर बोले की में भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, हाल ही में मौलाना महमूद मदनी द्वारा दिए गए उन बयानों की कड़ी निंदा करता हूँ, जिनमें उन्होंने देश के मुसलमानों को उकसाने, भड़काने और जिहाद जैसे कट्टरपंथी शब्दों का प्रयोग करने की कोशिश की है।

ऐसे बयान न केवल देश की एकता, सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था के लिए खतरनाक हैं, बल्कि मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने वाले भी हैं। राव मुशर्रफ ने कहा की इस्लाम धर्म नफ़रत फैलाना उकसा कर दंगा कराना आपसी सौहार्द बिगड़ना इजाज़त नहीं देता है। मौलानाओं का काम उम्मत को जोड़ने का है तोड़ने का नहीं।

भारत का मुस्लिम समाज शांति, भाईचारे, कानून और संविधान पर विश्वास रखता है। हम किसी भी प्रकार के उकसावे, नफ़रत या कट्टरपंथ का समर्थन नहीं करते। मैं विशेष रूप से यह कहना चाहता हूँ कि “वंदे मातरम्” भारत का राष्ट्रीय गीत है। इसकी निंदा करना, इसका विरोध करना या इसके माध्यम से मुसलमानों को भड़काना  हमारे संविधान के मूल्यों और हमारे पूर्वजों के संघर्ष का अपमान है।

मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि:
हम भारतीय मुस्लिम, भारत माता के सम्मान,
संविधान की गरिमा,
और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ
खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे।
कुछ व्यक्तियों के उकसाऊ बयान पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
इस तरह की बयानबाज़ी केवल देश में माहौल खराब करने का प्रयास है, जिसकी मैं सख्त शब्दों में निंदा करता हूँ।मैं माननीय भारत सरकार एवं प्रशासन से अपेक्षा करता हूँ कि
ऐसे भड़काऊ बयानों का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे,
ताकि देश की शांति, एकता और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
भारत हमारा देश है
और उसकी एकता, अखंडता और शांति हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी कहा, भारत की न्याय प्रक्रिया जिस तरीके से बिना कोई पक्षपात किए सत्य के साथ न्याय की स्थापना के लिए कार्य करती है , ऐसे में अगर आप उसको भी किसी राजनीतिक दल के दबाव की बात कहेंगे तो आप बुनियादी ढांचे के ऊपर प्रहार कर रहे हैं, आप न्यायिक ढांचे पर प्रहार करके कहीं ना कहीं देश में अराजकता माहौल पैदा करना चाह रहे हैं, तुष्टिकरण की राजनीति के जरिए आप भेदभाव की भावना को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं यह  गलत है।

Also Click : Hardoi : सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शाहाबाद सर्किल के सभी विवेचकों के साथ बैठक की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow