Deoband : 15 वर्षीय किशोरी को शादी का झाँसा देकर भगाने वाले शिवम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक रणवीर सिंह, हे. का. परविंद्र, महिला का. रीकमथाना
देवबंद : देवबंद पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन मे एसपी ग्रामीण सागर जैन सीओ रविकांत पाराशर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व मे देवबन्द पुलिस ने थाना देवबन्द पर दर्ज अपराध संख्या 599/25 धारा 137(2)मे दर्ज मुकदमे मे विवेचना मे प्रकाश मे आये अभियुक्त अलीगढ के मूल निवासी शिवम पुत्र धर्मपाल तोमर मोहल्ला रामनगर अर्थला कॉलोनी गाज़ियाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक रणवीर सिंह, हे. का. परविंद्र, महिला का. रीकमथाना शामिल रहे.
What's Your Reaction?









