Deoband : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 3 साल से वांछित आरोपी को नागल पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों ने सऊदी अरबिया दूतावास से संपर्क किया आरोपी युवक की जानकारी मिलते ही अरेस्ट कर पासपोर्ट रद्द करते हुए भारत

Aug 23, 2025 - 21:26
 0  30
Deoband : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 3 साल से वांछित आरोपी को नागल पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 3 साल से वांछित आरोपी को नागल पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

  • कानून के हाथ लंबे होते हैं यह तो सुना था.फिल्मी डायलॉग को धरातल पर सच कर दिखाया थाना नागल पुलिस ने
  • आरोपी युवक नाबालिग से दुष्कर्म कर सऊदी अरब में रहकर कर रहा था नौकर 25000 का इनामी था आरोपी

देवबंद/नागल : बीते 3 साल पहले थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर विदेश भाग गया. युवती के परिजनों को जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई तो परिजनों ने थाना नागल पर प्रार्थना पत्र देकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन आरोपी युवक को मुकदमे की जानकारी मिलते ही आरोपी युवक विदेश सऊदी अरबिया चला गया और वहां रहकर काम करने लगा लेकिन थाना नागल पुलिस लगातार आरोपी युवक की खोजबीन करती रही.

सूत्रों के हवाले से थाना नागल पुलिस को एक बड़ा इनपुट मिला कि आरोपी युवक सऊदी अरबिया में रहकर नौकरी कर रहा है, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपने कार्यशैली तेज कर दी और भारतीय दूतावास से संपर्क किया भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों ने सऊदी अरबिया दूतावास से संपर्क किया आरोपी युवक की जानकारी मिलते ही अरेस्ट कर पासपोर्ट रद्द करते हुए भारत वापस भेज दिया. आरोपी युवक जैसे ही हवाई जहाज से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो थाना नागल पुलिस ने आरोपी युवक को मुंबई के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले आई. थाना नागल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया आरोपी युवक पर ₹25000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तार करने गई टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह, उप निरीक्षक महेश चंद्र, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल बिट्टू कुमार आदि शामिल रहे।

Also Click : Pilibhit : भीषण सड़क हादसे में 5 की हुई मौत, 6 गंभीर रूप घायल, कार और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की भिड़ंत में हुआ दर्दनाक हादसा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow