Deoband : हिट एंड रन में हुई भाई-बहन की मौत का नहीं मिला मुआवजा, भायला गांव में हुआ था हादसा, ग्रामीणों ने बैठक कर रोष जताया
भायला गांव में विजय कुमार के आवास पर हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि अफसोस की बात है कि घटना के दिन मुआवजे की घोषणा करने के बाद भी आज तक पीड़ित परिवार
देवबंद। हिट एंड रन में हुई भाई-बहन की मौत के मामले में एक वर्ष गुजरने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने बैठक कर मुआवजा न मिलने पर रोष जताया। उन्होंने निर्णय लिया कि जल्द ही ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा।
भायला गांव में विजय कुमार के आवास पर हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि अफसोस की बात है कि घटना के दिन मुआवजे की घोषणा करने के बाद भी आज तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने एक जनप्रतिनिधि पर बच्चों के माता-पिता के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। इस दौरान बैठक में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय राजेंद्र राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा ने कहा कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की। इस मौके पर मुकेश राणा, सुशील राणा, लाखन, दीपक राणा, जोनी राणा, ब्रजपाल फौजी, सुखपाल राणा आदि मौजूद रहे।
- यह था मामला
भायला गांव में 31 अक्तूबर 2024 को मंदिर में पूजा करने गए करण (11) और उसकी चचेरी बहन (7) के शव सड़क किनारे पड़े मिले थे। जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल से कार के कुछ टूटे हुए पार्टस् मिले थे, जिसके बाद पुलिस की जांच हिट एंड रन पर आगे बढ़ी थी। इसमें पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने उत्तराखंड के ज्वालापुर निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए कार को बरामद किया था।
Also Click : Hardoi : घरेलू कलह में अधेड़ ने लगाई फांसी, मौत, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव
What's Your Reaction?