Deoband : सड़क पर पलटी उपलो से भरी ट्रॉली, लंबा जाम लगा

बृहस्पतिवार की शाम देवबंद की ओर से जा रही उपलो से भरी ट्रॉली देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित हाशिमपुरा गांव के समीप सड़क पर पलट गई। जिस कारण जाम लग गया और मा

Oct 23, 2025 - 21:09
 0  21
Deoband : सड़क पर पलटी उपलो से भरी ट्रॉली, लंबा जाम लगा
Deoband : सड़क पर पलटी उपलो से भरी ट्रॉली, लंबा जाम लगा

देवबंद। मंगलौर मार्ग उपलो से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट जाने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।बृहस्पतिवार की शाम देवबंद की ओर से जा रही उपलो से भरी ट्रॉली देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित हाशिमपुरा गांव के समीप सड़क पर पलट गई। जिस कारण जाम लग गया और मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।इसमें सबसे अधिक परेशानी कोथली लेकर जा रहे भाईयों को हुई, जो लंबी दूरी तय कर बहनों तक पहुंचे। कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मद्द से ट्रॉली को जबकि जेसीबी की मद्द से सड़कों पर पड़े उपलो को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

Also Click : Hardoi : घरेलू कलह में अधेड़ ने लगाई फांसी, मौत, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow