Deoband : पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सर्वधर्म के लोग आए आगे, राहत सामग्री पंजाब के लिए रवाना
बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए लोगों से अपील की गई थी, जिसके चलते अनेक गांव के लोगों ने घर घर जाकर राहत सामग्री इकट्ठा करने का काम शुरु किया है, जल्द
देवबंद/तल्हेडी बुजुर्ग : पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिवालहेड़ी और तल्हेडी बुजुर्ग सहित क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी है। गुरुद्वारा साहिब पनियाली कासिमपुर के सेवादार बाबा रणजीत सिंह ने बताया कि पंजाब में आई बाढ़ की वजह से पंजाब राज्य को बड़ा नुकसान हुआ है।
बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए लोगों से अपील की गई थी, जिसके चलते अनेक गांव के लोगों ने घर घर जाकर राहत सामग्री इकट्ठा करने का काम शुरु किया है, जल्द ही इसे पंजाब के लिए रवाना किया जाएगा। दिवालहेड़ी गांव से भी बाढ़ पीड़ितों के लिए इकट्ठा की गई खाद्य सामग्री पंजाब के लिए भेजी गई है। इससे पूर्व भी दिवालहेड़ी के ग्रामीण कोरोना काल में लोगों को सहायता पहुंचाने का काम कर चुके हैं। चंदेना कोली की मस्जिद से 20 हजार रुपये से अधिक की धनराशि बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई। जटौल, शाहपुर, जगदेई, बेगमपुर, इसकपुर, सरसीना, भरतपुर आदि गांवों से भी लोगों ने जरुरत का सामान इकट्ठा कर गुरुद्वारा साहिब में भेज है। जिसे जल्द ही पंजाब के लिए रवाना किया जाएगा।
Also Click : Sitapur : भरत मिलाप आयोजन समिति ने भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न
What's Your Reaction?