Sitapur : बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी जलविहार कार्यक्रम, मनमोहक झाँकियां देखकर जयकारों से गुंजायमान हुआ पंडाल

वृंदावन के मशहूर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक झाँकी दिखाई गईl श्री कृष्ण लीला,शिव विहाव ,कृष्ण सुदामा मिलन,कंस वध, नरसिंह अवतार,हिरणाकश्यप वध,आदि द

Sep 5, 2025 - 21:53
 0  45
Sitapur : बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी जलविहार कार्यक्रम, मनमोहक झाँकियां देखकर जयकारों से गुंजायमान हुआ पंडाल
बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी जलविहार कार्यक्रम

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

रेउसा-सीतापुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम चन्द्रसेनी के हनुमान मंदिर पर जल विहार महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।हनुमान मंदिर कमेटी चन्द्रसेनी के प्रयासो से भव्य महोत्सव का आयोजन हुआ आयोजन मे क्षेत्र के हजारो की संख्या मे दर्शक एकत्रित हुए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी जलविहार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गयाl यह कार्यक्रम करीब कई दशकों से होता चला आ रहा है लेकिन समय के साथ कार्यक्रम में बदलाव आते गएl कार्यक्रम की शुरुआत गणेश भगवान की पूजा अर्चना के बाद की गईl

वृंदावन के मशहूर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक झाँकी दिखाई गईl श्री कृष्ण लीला,शिव विहाव ,कृष्ण सुदामा मिलन,कंस वध, नरसिंह अवतार,हिरणाकश्यप वध,आदि दर्जनों झांकियां दिखाई गई आये हुए कलाकारो द्वारा मनमोहक झांकिया देख कर दर्शक भावविभोर हुए। भक्तिभाव मे लीन भक्तो कार्यक्रम आयोजक कमेटी तथा कलाकारों की खूब सराहना की तथा पूरी दर्शक दीर्घा तालियन की गड़गड़ाहट तथा धार्मिक जयकारे से गुंजायमान रही।

कार्यक्रम मे आये हुए पत्रकारों को कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप संत श्री शिरोमणि त्यागी महाराज जी रहे और सीतापुर सांसद राकेश राठौर ,बिसवां पूर्व विद्यायक महेंद्र कुमार सिंह यादव, चंद्रकुमार मिश्रा बापू ,तौकीर अहमद अल्लन ,जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह,आदि हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहेl

  • रेउसा पुलिस के सहयोग से शांति पूर्ण सपन्न हुआ कार्यक्रम

रेउसा थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी के नेतृत्व सेउता चौकी इंचार्ज अरुण सिंह मय फोर्स के साथ कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहे और श्रद्धालुओं से शांति पूर्ण का कार्यक्रम का रसपान करने की अपील की इस मौके पर
चौकी इंचार्ज भिठौली शेषनाथ दुबे ,संजय वर्मा ,योगेश कुमार ,राना सिंह,कमलेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार ,गिरजा शंकर तिवारी ,महिला कांस्टेबल पूजा चौहान आदि रेउसा पुलिस टीम मौजूद रहीl

  • हनुमान मंदिर कमेटी के सहियोग से सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

राज प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह, राहुल सिंह,योगेंद्र सिंह,राजीव प्रताप सिंह,संतोष गोस्वामी, अभय प्रताप सिंह, अखिल प्रताप सिंह,इंद्रजीत सिंह, राकेश सिंह,धर्मेंद्र सिंह,श्यामू यादव,देवशंकर सिंह,नीरज सिंह ,दिवाकर सिंह,शोभित सिंह,रोहित सिंह, विश्वपाल सिंह पत्रकार, पवन गोस्वामी, अरुण सिंह,मोहित सिंह,अनूप दीक्षित, चंद्रन सिंह,तेजपाल सिंह,सुनील गोस्वामी, सुभाष सिंह,काली दीन कैमरामैन, कृष्णा सिंह,आकाश कुमार,शुभम राजपूत, सूरज सिंह,मंजीत यादव,शिवपूजन सिंह,सोनू निषाद,चंदन टायल,चेतन सिंह ,सत्यप्रकाश सिंह ,आदर्श सिंह,ज्ञानू सिंह,शिब्बू सिंह,सौरभ सिंह,अंकित सिंह, मौजूद रहे।

Also Click : Sitapur : ऐतिहासिक जलविहार मेले का समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन, दो दिवसीय जलविहार मेला प्रारंभ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow