Sitapur : राजनीति मेरा पेशा नहीं, हिंदुत्व मेरा जुनून है – विकास हिन्दू

विकास हिन्दू ने सीतापुर सदर सीट से चुनाव लड़ने के संकेत देते हुए कहा कि – “राजनीति मेरा पेशा नहीं है और न ही मैं किसी राजनीतिक परिवार से आता हूँ। मेरे लिए सिर्फ हिंदु

Sep 14, 2025 - 20:04
 0  44
Sitapur : राजनीति मेरा पेशा नहीं, हिंदुत्व मेरा जुनून है – विकास हिन्दू
राजनीति मेरा पेशा नहीं, हिंदुत्व मेरा जुनून है – विकास हिन्दू

संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर : विधानसभा चुनाव 2027 भले ही अभी दूर हों, लेकिन जिले की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। इस बार चुनावी मैदान में कई नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। इन्हीं में से एक नाम राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू का भी सामने आया है।

विकास हिन्दू ने सीतापुर सदर सीट से चुनाव लड़ने के संकेत देते हुए कहा कि – “राजनीति मेरा पेशा नहीं है और न ही मैं किसी राजनीतिक परिवार से आता हूँ। मेरे लिए सिर्फ हिंदुत्व ही मेरा जुनून है। मेरी शुरुआत भी हिंदुत्व से हुई और अंत भी हिंदुत्व के लिए ही होगा।”

जब उनसे यह सवाल किया गया कि वे हिंदुत्व की बात करने के साथ-साथ भाजपा सरकार की आलोचना भी करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया –
“केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार ने बहुत कुछ किया है, जिसका मैं सम्मान करता हूँ और भविष्य में भी माननीय योगी जी की सरकार ही बनेगी। लेकिन विधानसभा स्तर पर देखा जाए तो जनता अपने विधायकों से नाराज़ है। यही सच्चाई है।”

टिकट की दावेदारी को लेकर विकास हिन्दू ने साफ कहा कि वे भाजपा के समर्थक रहे हैं लेकिन कभी सदस्य नहीं बने। उनका संगठन ही उनकी असली पार्टी है।
“मैं टिकट मांगने कहीं नहीं जाऊँगा। न ही नेताओं की गणेश परिक्रमा करूँगा। अगर मेहनत और जनता का आशीर्वाद होगा तो चुनाव लड़ूँगा। टिकट मेरी मेहनत का होना चाहिए, गणेश परिक्रमा का नहीं।”

उन्होंने यह भी कहा कि कई नेता टिकट न मिलने पर विचारधारा और पार्टी बदल लेते हैं, जबकि वे केवल हिंदुत्व के लिए राजनीति में आए हैं।
“अगर किसी हिंदूवादी पार्टी को लगता है कि मैं उनका उम्मीदवार बनूँ तो यह संभव है, लेकिन जनता के बीच रहकर ही चुनाव लड़ूँगा।”

विकास हिन्दू का यह बयान जिले की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है और माना जा रहा है कि आने वाले समय में वे सीतापुर की राजनीति में बड़ा असर डाल सकते हैं।

Also Click : Sambhal : AIMIM का BCCI से सवाल – क्या अंतरराष्ट्रीय दबाव में हो रहा भारत पाकिस्तान मैच?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow