देवबंद: द दून वैली में सृजन -9 में जीवन्त हुई कृलाकृतियाँ, लोगों ने सराहा
दो दिवसीय वृहद कार्यक्रम की श्रृंखला में समापन पर रविवार 08 दिसम्बर 2024 को कला महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के चैयरमेन राजकिशोर व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने नामचीन कलाकारों के साथ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काट कर किया।
By INA News Deoband.
दून वैली पब्लिक स्कूल में कला एवं संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत करते हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय कला महोत्सव में पेंटिग वर्कशाप व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आने वाले 23 कलाकारों ने कैनवास पर अपनी कल्पना के रंगों को उड़ान दी। साथ ही बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने सभी आगन्तुकों का मन मोह लिया।दो दिवसीय वृहद कार्यक्रम की श्रृंखला में समापन पर रविवार 08 दिसम्बर 2024 को कला महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के चैयरमेन राजकिशोर व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने नामचीन कलाकारों के साथ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काट कर किया।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न विषयों पर अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय दिया व 23 अलग-अलग प्रदेशों से आए प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी तूलिका के माध्यम से कैनवास पर कल्पना के रंग बिखेरे।साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन भी किया व सुंदर रंगारंग नृत्य व गीतों से सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के अगले चरण में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पी॰डब्लू॰डी॰, उ॰प्र॰ कुंवर बृजेश सिंह, डॉ. अर्चना द्विवेदी अपर जिला मजिस्ट्रेट, सहारनपुर व डी.एम. सहारनपुर मनीष बंसल ने सभी कलाकारों व विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया व कहा कि विद्यार्थियों में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा उन्हें प्रेरित करने का विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है।कलाकारों मे मुख्य रूप मे राजस्थान से पधारे पेपर मैन के रुप में प्रसिद्व विनय कुमार तथा ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सुनील कुमार विश्वकर्मा विशेष रुप से उल्लेखनीय हैं जिन्होंने केवल राष्ट्रीय ही नही अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ी है।अपने उद्बोधन मे विनय कुमार ने एक ओर जहां अपने पुरखो की निशानियां सहेजने की बात कही वहीं दूसरी ओर सुनील कुमार ने कहा कि सुविचारों से सुकृति का जन्म होता है तो कुविचार विकृति को जन्म देते हैं। कलाकारों का कार्य समाज को सुविचार देना है।विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर इंटर स्कूल पेंटिग कम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कक्षा 3 से 5 के ग्रुप में द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबन्द से कुशाग्र ने प्रथम स्थान, नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, देवबन्द की अक्शा रानी ने द्वितीय व द दून वैली पब्लिक स्कूल,मुजफ्फरनगर के समर्थ मित्तल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 6 से 8 के ग्रुप में प्रथम स्थान पर नचिकेता स्कूल्स, मुजफ्फरनगर के सोहम महेश्वरी,द्वितीय स्थान पर डी. ए. वी इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के पीयूष व तृतीय स्थान पर द दून वैली पब्लिक स्कूल,देवबन्द ब्रांच के अक्षित पंवार रहे वहीं कक्षा 9 से 12 के ग्रुप में प्रथम स्थान पर नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, देवबन्द की इल्मा शहज़ादी, द्वितीय स्थान पर द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबन्द की आफिया सुहैल व तृतीय स्थान पर स्प्रिंग बेल्स स्कूल,देवबन्द की भानूवी कुमारी रही उन्होंने यह भी बताया कि ऑल इंडिया पेंटिग कंपीटीशन के लिए सैंकड़ों विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई।इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने प्रतिभाग कर उम्दा प्रदर्शन किया जो देखते ही बनता था कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कला शिक्षक प्रशांत त्रिपाठी तथा मंच संचालन मेघना, हरप्रित, एहान, सानवी, सारा, वृंदा तथा युमना आदि ने सफलतापूर्वक किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग सिंघल मैनेजर सुमन सिंघल व रेनू सिंघल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्या सीमा शर्मा व समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।
What's Your Reaction?