Deoband : तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एचएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने 200 मीटर दौड़ में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया

इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 500 मीटर दौड़ के साथ लंबी कूद तथा ऊंची कूद की प्रतियोगिताएं कराई गईं। 200 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ में एचएवी इंटर कॉले

Sep 25, 2025 - 00:48
 0  37
Deoband : तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एचएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने 200 मीटर दौड़ में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया
तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एचएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने 200 मीटर दौड़ में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया

देवबंद के एचएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर तहसील स्तरीय बालक वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें तहसील के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के उपप्रबंधक संजीव त्यागी, प्रबंध समिति सदस्य जगदेश्वर त्यागी, प्रधानाचार्य हेम सिंह और खेल प्रशिक्षक विजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 500 मीटर दौड़ के साथ लंबी कूद तथा ऊंची कूद की प्रतियोगिताएं कराई गईं। 200 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ में एचएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। भायला और रणखंडी इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।उपप्रबंधक संजीव त्यागी ने सफल छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में असफलता का मतलब अंत नहीं होता, बल्कि यह सफलता के लिए नया मौका देती है। उन्होंने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी।

इस अवसर पर शिवोम त्यागी, अमित कुमार (पीटीआई), अभिषेक सैनी (पीटीआई), मनोज शर्मा (पीटीआई), प्रमोद पांडेय, पंकज शर्मा, रविंद्र चौधरी, अमरीश त्यागी और सुखसागर सिंह जैसे शिक्षक मौजूद रहे।

Also Click : Sambhal : सम्भल में अबकी बार गंदगी के खिलाफ 156 घंटे का Non-Stop महाअभियान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow