Hardoi News: श्री राम जानकी हनुमत धाम में भक्तों ने धूमधाम से खेली फूलों की होली। 

रंगों के पावन पर्व होली का उल्लास श्री राम जानकी हनुमत धाम में विशेष भक्ति भाव के साथ देखने को मिला, जहां बांके बिहारी व राघव सरकार के साथ ...

Mar 12, 2025 - 18:24
 0  39
Hardoi News: श्री राम जानकी हनुमत धाम में भक्तों ने धूमधाम से खेली फूलों की होली। 

हरदोई। रंगों के पावन पर्व होली का उल्लास श्री राम जानकी हनुमत धाम में विशेष भक्ति भाव के साथ देखने को मिला, जहां बांके बिहारी व राघव सरकार के साथ श्रद्धालुओं, शिक्षकों और बच्चों ने फूलों की वर्षा करते हुए आनंदमय होली खेली। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन की मधुर धुनों पर भक्त झूम उठे और "जुल्म कर डालो सितम कर डालो, होली खेल रहे बांके बिहारी" जैसे भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचे।

इस पावन अवसर पर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के संस्थापक अखिलेश सिंह ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की प्रेममयी होली की परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए मंदिर में फूलों की होली का आयोजन किया गया। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर बांके बिहारी को होली खेलने का निमंत्रण दिया और उनके साथ आनंदमय उत्सव का हिस्सा बने।

विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंह ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्राकृतिक व फूलों से बनी होली खेलने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को होली की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें इस पर्व को सद्भावना, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की सीख दी।

Also Read- Hardoi News: RPF हरदोई ने होली पर रेलवे सुरक्षा को लेकर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों को किया जागरूक।

इस दिव्य आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने भगवान के भजनों पर थिरकते हुए श्रद्धा और भक्ति के रंगों से सराबोर होली का आनंद लिया। इस भव्य उत्सव में प्रमुख रूप से कविता गुप्ता, अर्पित सिंह, मंशा बाजपेई, आरती वर्मा, स्वाति अवस्थी, पूजा मिश्रा, पूजा सिंह चौहान, शिवानी यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्ति और प्रेम के रंगों से सराबोर यह अनोखी होली श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई, जहां भक्तिभाव और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।