Hardoi District Jail News: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जेल का निरीक्षण।
जिला जज संजीव शुक्ला, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया...
हरदोई। जिला जज संजीव शुक्ला, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। बैरकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरकों की व्यवस्थाएं देखी और कैदियों से संवाद किया। जिला जज ने कहा कि जिन कैदियों के पास कोई वकील न हो उनको वकील उपलब्ध कराया जाये।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी कार्यालय के दरवाजे पेंशनरों के लिए हमेशा खुले- जिलाधिकारी
पाठशाला में भोजन की गुणवत्ता को देखा गया तथा जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए कि कैदियों को मीनू के अनुसार गुणवत्ता परक भोजन उपलब्ध कराया जाये। जेल में बने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलाज करा रहे कैदियों का हाल चाल लिया। इस दौरान पूरी जेल के औचक तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कोई अवांछित वस्तु नहीं मिली। इस दौरान सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?