Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा की जन सुनवाई: 102 शिकायतों का समाधान, पेंशन और आयुष्मान कार्ड के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
उप जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि अंश निर्धारण व वरासत के प्रकरणों को लंबित न रखा जाये। पैमाइश के प्रकरणों में कार्रवाई में देरी...
हरदोई: जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। आज जन सुनवाई के दौरान कुल 102 जन शिकायतें आयीं। जन सुनवाई में मौके पर ही पात्रों की वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन बनवाई गयी। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए। आज कुल 04 बुजुर्गों के राशन कार्ड बनवाये गए। इस प्रकार जिलाधिकारी अनुनय झा के आगमन के उपरांत अब तक जन सुनवाई के दौरान ही कुल 104 बुजुर्गों के राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। कई पात्रों के राशन कार्ड भी जन सुनवाई के दौरान बनवाये गए।
उप जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि अंश निर्धारण व वरासत के प्रकरणों को लंबित न रखा जाये। पैमाइश के प्रकरणों में कार्रवाई में देरी न की जाये। भूमि विवाद के मामले में प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर जाकर तत्काल कार्रवाई करे। अहिरोरी विकास खण्ड की एक महिला सुमन को उन्होंने तत्काल उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन बनवाने व उनके बच्चे को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित करवाने के निर्देश दिए। एक दिव्यांग अजय की दो बेटियों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित करवाने के निर्देश दिए।
एक बच्चा शिवांशु जिसके पिता जब वह 6 माह का था तब उसके पिता गुजर चुके थे, अब वह 12 साल का हो चूका है। जिलाधिकारी ने बच्चे को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शाहाबाद तहसील की अनवरी नाम की एक महिला बटवारे को प्रकरण लेकर जिलाधिकारी के पास पहुँची थी। जिलाधिकारी ने मूल समस्या के समाधान के साथ उनकी पेंशन व आयुष्मान कार्ड भी मौके पर ही बनवाया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (विकास) की समीक्षा बैठक।
What's Your Reaction?