Hardoi News: कृषक जागरूकता कार्यक्रम- युवाओं को कृषि में भागीदारी बढ़ाते हुये संरक्षित खेती में भी आना होगा - धमेन्द्र सिंह

विकासखण्ड बावन के बाबा आदिनाथ मंदिर परिसर, बावन में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम, सब मिशन ऑन....

Jun 17, 2025 - 18:10
 0  40
Hardoi News: कृषक जागरूकता कार्यक्रम- युवाओं को कृषि में भागीदारी बढ़ाते हुये संरक्षित खेती में भी आना होगा - धमेन्द्र सिंह

Hardoi News: विकासखण्ड बावन के बाबा आदिनाथ मंदिर परिसर, बावन में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, बावन द्वारा दीप प्रज्जवलन करके एवं कृषक रामरूप, श्रवण सिंह, हरिश्चन्द्र, अनूप, देशराज, राजवीर सिंह, श्याम सिंह, कलक्टर, फुरकान, शैलेन्द्र, अभिषेक, कमलेश को निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित करते हुये किया गया।

उक्त मौके पर धर्मेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, बावन द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आने वाला समय कृषि में युवाओं का है। युवाओं को कृषि में भागीदारी बढ़ाते हुये संरक्षित खेती में भी आना होगा। पॉली हाउस, नेट हाउस, लो-टनल, ड्रिप के माध्यम से खेती में नवाचार कर अधिक आय का सृजन होगा। उक्त के अतिरिक्त सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। डी०बी० सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा कृषकों को श्री अन्न की बुवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा श्री अन्न की फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट तथा उनकी प्राकृतिक/जैविक विधि से नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गयी।

अनुराग सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि), बावन द्वारा कृषकों को खरीफ फसलों की उन्नत किस्में एवं बीज उपचार विधि, डी०एस०आर० विधि से धान बीज की बुवाई तथा जैविक खेती पद्धतियों, सिंचाई प्रबन्धन और जल संरक्षण के उपाय बताये गये तथा पीएम-किसान, फार्मर रजिस्ट्री, फसल बीमा, डिजिटल क्राप सर्वे आदि की जानकारी कृषकों को दी गयी। उक्त कार्यक्रम में लालता प्रसाद मिश्र, सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा), बावन द्वारा कृषकों को मृदा परीक्षण की आवश्यकता और उसके आधार पर उर्वरक प्रबन्धन की जानकारी दी गयी। मृदा परीक्षण द्वारा हम खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति जान सकते हैं तथा उसी आधार पर संतुलित उर्वरक प्रयोग कर कृषक अपनी फसल की उपज व गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में श्री राजेश सिंह, प्रधान नेवादा एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी एवं काफी संख्या में कृषक भाई उपस्थित रहे। अतः कार्यक्रम के अन्त में अनुराग सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि), बावन द्वारा आये हुये किसानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त के अतिरिक्त विकासखण्ड साण्डी के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में भी कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिल राजपूत, ब्लाक प्रमुख, शाहाबाद द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया तथा कृषक जितेन्द्र, नीरु पाठक, रामासरे, वीरमती, मीना, मीनू देवी, रेखा देवी, राधिका, शशि देवी, ऊषा देवी को निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित की गई।

Also Read-  Hardoi News: दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके समग्र पुनर्वासन हेतु समन्वय समिति गठित - डी0एम0

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सतीश कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, हरदोई ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये धान, मक्का, बाजरा, उड़द, मूंग, तिल आदि खरीफ फसलों की वैज्ञानिक विधियों से खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों पर अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओ की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर डा० ए०के० तिवारी, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र ने कृषकों को श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती हेतु बीज, उर्वरक, कीटनाशक, सिंचाई जल आदि कृषि निवेशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

साथ ही अवगत कराया कि मिलेट्स शुष्क क्षेत्रों और कम उपजाऊ भूमि में भी अच्छी उपज दे सकते हैं तथा इनमें सूखा सहन करने की क्षमता होती है। कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिये प्रोत्साहित किया गया कर्मचारियों द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उक्त कार्यक्रम के मौके पर कृषि विभाग के समस्त कर्मचारियों सहित भारी संख्या में कृषक भाई उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।