Hardoi News: दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके समग्र पुनर्वासन हेतु समन्वय समिति गठित - डी0एम0
जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके समग्र पुनर्वासन हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद...
Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके समग्र पुनर्वासन हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद समन्वय समति का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि समिति में जिलाधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी अध्यक्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा उनके द्वारा नामि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी को सदस्य और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सदस्य/सचिव होगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि गठित समिति पर दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित लाभार्थी परक योजनाओं के शिविरों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कराने का दायित्व होगा और लाभार्थीपरक योजनाओं के शिविरों के आयोजन हेतु तिथि एवं समय के निर्धारण, शिविरों के सफलता पूर्वक आयोजन एवं विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र में शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध में सूचना तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
What's Your Reaction?