Saharanpur News: फतेहपुर पुलिस ने छह शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8000 रूपए की नगदी,1 पहचान पत्र,1 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन,एक बैग एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद....

सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार उनके कब्जे से लूटा गया सामान एवं नगदी बरामद कर ली। एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छह शातिर लुटेरों अभिषेक पुत्र अजय कुमार निवासी अलीपुर सम्भालकी उर्फ गोल्ली थाना फतेहपुर, सुमित पुत्र ब्रह्ममपाल निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी, आकाश पुत्र धूमसिंह निवासी ग्राम चूड़ियाला थाना भगवानपुर, विवेक पुत्र जोगेंद्र निवासी अलीपुर सम्भालकी उर्फ गोल्ली थाना फतेहपुर,
Also Read- Political News: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ले सकती है बड़ा फैसला, बढ़ सकती है आप की टेंशन।
विक्की पुत्र कीरतपाल निवासी ग्राम गुरूनानकपुरा थाना इस्लामाबाद अमृतसर पंजाब व आकाश पुत्र सुशील निवासी वार्ड नं. 22 जोगेंद्र नगर थाना गांधीनगर जिला यमुना नगर हरियाणा को फतेहपुर बिजलीघर से आगे जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8000 रूपए की नगदी,1 पहचान पत्र,1 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन,एक बैग एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बराम बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना को कारित करना स्वीकार किया है।
What's Your Reaction?






