Hardoi News: पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ गाली गलौज एवं मारपीट के पांच आरोपी गिरफ्तार, शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत।
पेट्रोल पंप पर रूपयों के लेनदेन को लेकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा करुणेश कुमार के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की गई। थानाध्यक्ष बालकृष्ण मिश्र ....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरपालपुर। कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध आज लेनदेन को लेकर गली गलौज एवं मारपीट करने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम म्यौढा थाना सांडी द्वारा तहरीर के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया गया कि वह एचपी पेट्रोल पंप हरपालपुर में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।
आज पेट्रोल पंप पर रूपयों के लेनदेन को लेकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा करुणेश कुमार के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की गई। थानाध्यक्ष बालकृष्ण मिश्र द्वारा मुकदमा दर्ज कर अपनी टीम को मारपीट करने वालों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। जल्दी पुलिस टीम को आकाश पुत्र सत्यभान ,संदीप पुत्र जयमल सिंह, धनंजय पुत्र रामशरण सिंह, अनूप सिंह पुत्र जयमल सिंह एवं देवेंद्र पुत्र भगवानदीन सर्व निवासी गण ग्राम बरसोहिया थाना हरपालपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
थानाध्यक्ष बालकृष्ण मिश्रा द्वारा बताया गया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं तथा जल्द ही गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त होगी। इन लोगों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष के साथ हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश, कांस्टेबल अभिषेक त्यागी एवं कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल है।
What's Your Reaction?