MP News: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही- 3 लाख की सागौन जब्त, 2 आरोपी पकड़े, तस्करी गिरोह के तार उजागर।
मध्यप्रदेश के बैतूल में अवैध कटाई से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे है वन माफिया जंगलो को तबाह करने में लगे हुए है जिसको लेकर वन अमला भी अब ....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में अवैध कटाई से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे है वन माफिया जंगलो को तबाह करने में लगे हुए है जिसको लेकर वन अमला भी अब सतर्क हो गया है बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है ताजा मामला पश्चिम वन मण्डल की सॉवलीगढ़ रेंज से सामने आया जहाँ देर रात मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम वन अमले ने दिया है बता दें कि देर रात 3 टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर टीम गस्ती के दौरान फोफल्या चुनाहजुरी क्षेत्र में एक बोलेरे पिकअप वाहन में संदिग्ध व्यक्ति सागौन के लड्ढो के साथ जा रहा था।
टीम ने लकड़ियों से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गए कागज नही होने पर वाहन सहित 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर रेंज कार्यालय लाया गया और वन अपराध की धाराओं में कार्यवाही की गई मामले में बड़े गिरोह के तार हो सकते है जिसे लेकर जांच जारी है आरोपी के पिकअप वाहन से 13 नग सागौन के लड्ढे बरामद किए गए जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये है वन विभाग अभी जांच कर रहा है मामले में एक बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है इस बात की आशंका विभाग को हो रही है।
What's Your Reaction?









